पटना, 23 मार्च (एजेंसी)। बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल के बीच कांग्रेस ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन की संभावना पर अपने पत्ते नहीं खोले और स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है और उचित समय आने पर सभी को सूचित किया जाएगा।
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “राजद के साथ गठबंधन का निर्णय सही वक्त पर होगा। अभी इस सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं है। जब समय आएगा, मीडिया सहित सबको जानकारी दे दी जाएगी।”
श्री खेड़ा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर चिंता जताई और कहा, “मुख्यमंत्री की बिगड़ती हालत चिंताजनक है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा अहम है बिहार के स्वास्थ्य की स्थिति।” उन्होंने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में दवाओं, चिकित्सकों, नर्सों और पैरा-मेडिकल कर्मियों की भारी कमी है, जिससे मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है।
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री श्री कुमार की राजनीतिक यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब वे महागठबंधन में थे तब उनकी सेहत ठीक थी लेकिन पिछले साल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ दोबारा हाथ मिलाने के बाद उनकी हालत खराब हो गई।” उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन के साथ के दौरान श्री कुमार का व्यवहार संतुलित था, जो अब बदल गया है। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस चाहती है कि नीतीश फिर उनके खेमे में लौटें तो उन्होंने जवाब टालते हुए कहा, “ऐसे सवालों का जवाब बाद में दिया जाएगा।”
गौरतलब है कि कांग्रेस और राजद लंबे समय से ज्यादातर लोकसभा और विधानसभा चुनावों में साथ रहे हैं लेकिन इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी अपने पत्ते खोलने के मूड में नहीं दिख रही।