नयी दिल्ली, 14 फरवरी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि यह बहुत बड़ी बात है कि श्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आमंत्रण पाने वाले दुनिया के पहले नेताओं में शामिल हैं।
श्री थरूर ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा, “यह एक अच्छा संकेत है कि हमारे प्रधानमंत्री राष्ट्रपति ट्रंप से निमंत्रण प्राप्त करने वाले पहले विश्व नेताओं में से हैं। पहले यही सबसे महत्वपूर्ण बात है कि श्री मोदी निमंत्रण पाने वाले पहले नेताओं में हैं। अब हम सबको इस बात की प्रतीक्षा हैं कि श्री ट्रंप और श्री मोदी के बीच हुई मुलाकात में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई है। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होनी है और क्या विचार विमर्श इनमें हुआ उसका इंतजार सबको है।
उन्होंने कहा कि भारत तथा अमेरिका के बीच व्यापार, वैद्य वीजा, आतंकवाद, यूक्रेन रूस समस्या जैसे कई मुद्दों के समाधान पर बात होनी है और दोनों नेताओं की मुलाकात में इन सब मुद्दों का क्या चर्चा हुई इसकी प्रतीक्षा है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी का यह अमेरिकी दौरा भारत के लिए काफी खास माना जा रहा है। अब तक श्री मोदी और श्री ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो भी कहा वह बहुत उत्साहजनक है और इससे कुछ बड़ी चिंताओं का समाधान हुआ है।’ अवैध प्रवासी भारतीयों की वापसी, व्यापार और शुल्क के सवाल पर उन्होंने गंभीर बातचीत करने का फैसला किया है, जो सितंबर-अक्टूबर तक समाप्त हो जाएगी।