पटनाः कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिसकी सामान्य स्थिति में कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कुछ ऐसा ही बकाया हुआ बिहार के एक जिले में। जहां प्रदर्शन के दौरान एसडीएम साहब को ही पुलिस सिपाही ने पीट दिया। मामले में तूल पकड़ा तो पुलिस के आला अधिकारियों को सामने आना पड़ा और पुलिसकर्मी को भी अपनी गलती का एहसास हुआ। उसने एसडीएम साहब से माफी मांगते हुए क्षमा याचना की क्षमा याचना की। आईए जानते हैं यह किस्सा कहां कैसे और किस तरह से हुआ?
भारत बंद के दौरान सिपाही ने एसडीएम साहब को एक साथ कई तमाचे रसीद कर दिए, परिचय बताने पर उन्हें फटकार भी लगाई। प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के दौरान एसडीएम को ही पुलिस नहीं पहचान सकी। दरअसल, पूरा मामला बिहार के पटना का बताया जा रहा है। भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे। पहले तो प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारी उग्र हो गये। इन्हीं को समझाने के लिए एसडीएम आगे आये, उधर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी। तभी पुलिस का एक सिपाही एसडीएम को पहचान नहीं सका और उनको ही पीट दिया। परिचय बताने पर भी वह नहीं समझा और फटकार भी लगा दी, हालाँकि बात में उसने माफ़ी भी मागी, लेकिन तब तक मामला बहुत आगे निकल चुका था।