गिरिराज का विवादित बयान ,नेहरू होते तो पशुपालन की हालत खराब होती

0
557

मेरठ। अपने विवादित बयानों से केंद्रीय नेतृत्व की नाराजगी झेल चुके भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन गिरिराज सिंह ने आज फिर विवादित बयान दिया और कहा कि यदि पंडित नेहरू ज्यादा समय तक रहते तो देश में पशुपालन और मत्स्य पालन की हालत और खराब होती।

श्री गिरिराज सिंह ने रविवार को मेरठ जिला सहकारी बैंक के भवन का लोकार्पण करने के बाद समारोह में कहा कि श्री नेहरू पशुपालन के विरोधी थे । उनके साथ मेरठ से भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी थे।

Advertisment

उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार पशुपालन और मत्स्य पालन को बढ़ावा दे रही है ताकि किसानों की आय बढ़े । उन्होंने कहा कि खाना तो सभी को चाहिये लेकिन खेती कोई नहीं करना चाहता । खेती को दोयम दर्जे का समझा जा रहा है जो ठीक नहीं है ।

उन्होंने कहा कि चार गाय पाल कर भी साल में लाखों कमाये जा सकते हैं । गाय का गोबर और उसका मूत्र दोनों की मांग बहुत है । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गाय का गोबर 20 रूपये किलो बिकता है । दूध से होने वाली आय अलग है ।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here