देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 12 लाख के पार

0
251

अब तक 7 लाख 82 हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

नई दिल्ली –  देश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 12 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45 हजार 720 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। पिछले तीन दिन में ही देश में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आएं हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 12,38,635 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1129 लोगों की मौत हो गई। अब तक देश में वायरस की वजह सेे मरने वालों की संख्या 29,861 तक पहुंच गई है।

Advertisment

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,26,167 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 29553 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

अब तक कोरोना से 7,82,606 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 63.18 प्रतिशत हो गया है।

राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या इस प्रकार से है-

अंडमान और निकोबार- 221, आंध्रप्रदेश में 64713, अरुणाचल प्रदेश-949, असम-26772, बिहार-30369,चंडीगढ़-793,छत्तीसगढ़-5968, दिल्ली- 126323, दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 733, गोवा 4176, गुजरात-51399, हरियाणा- 28186, हिमाचल प्रदेश- 1725, झारखंड- 6485, कर्नाटक- 75833 , केरल-15032, मध्यप्रदेश-24842, महाराष्ट्र-3,37607, मणिपुर-2060, मिजोरम-514, मेघालय-317, नगालैंड-1084, ओडिशा-19835, पुदुचेरी-2300, पंजाब-11301, राजस्थान-32334, सिक्किम-438, तमिलनाडु-186492, तेलंगाना- 49259, त्रिपुरा-3449, जम्मू और कश्मीर-15711, लद्दाख-1206, उत्तरप्रदेश में 55588, उत्तराखंड-5300, पश्चिम बंगाल- 49321 मामले की पुष्टि हो चुकी है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here