कोरोना: जिम, नाइट क्लब,पब और साप्ताहिक बाजार 31 मार्च तक बंद

0
553

नयी दिल्ली। स्कूल, कालेज और आंगनवाड़ी को पहले ही 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है । अब नाइट क्लबों, पब, जिम और स्पा को भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं । दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर और कदम उठाते हुए सभी नाइट क्लब , पब , जिम और स्पा को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस पर संबंधित विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरुप काम रही है । केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सभी समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।
श्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के कुल सात मामले आए हैं जिसमें से दो का उपचार हो गया और वह घर वापस भेज दिए गए हैं जबकि एक की मौत हुई है । चार अन्य का उपचार अस्पताल में चल रहा है । साप्ताहिक बाजारों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि स्कूल, कालेज और आंगनवाड़ी को पहले ही 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है । अब नाइट क्लबों, पब, जिम और स्पा को भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं । श्री केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वह सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने से बचें । इसके अलावा धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक समारोहों में 50 से अधिक लोगों के एक जगह पर एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है । उन्होंने कहा कि हालांकि वैवाहिक कार्यक्रम को इससे अभी अलग रखा गया है । मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि संभव हो तो शादी की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है तो इस पर भी विचार करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अगुवाई वाले विशेष कार्य बल ने सभी जिलाधिकारियों, उप मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह पूरी दिल्ली में हाथ धोने के लिए डिस्पेंसर लगाने की व्यवस्था करें। उपायुक्तों और नगर निगमों से कहा कि अपने क्षेत्रों में 300 स्थानों पर डिस्पेंसर लगाने के साथ ही तरल साबुन और पानी का इंतजाम हाथ धोने के लिए करें ।
सार्वजिनक परिवहन के वाहनों को कीटाणुनाशक बनाने के लिए रोजाना छिड़काव किया जा रहा है । टैक्सियों और तिपहियों को भी बस डिपों पर मुफ्त में कीटाणुनाशक बनाने के लिए इंतजाम किए गए हैं ।

श्री केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों को घर में ही रहने के लिए कहा गया है वह इसका सख्ती से पालन करें ।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here