देश के इतिहास के साथ की गयी छेड़छाड़, आक्रांताओं का किया महिमा मंडित

0
48
ख़ुद जायसी ने ‘पद्मावत’ के अन्त में लिखा है कि पद्मावती का कथानक काल्पनिक है!

बहराइच, 26 मार्च (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. सूर्य प्रताप शाही ने बहराइच में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारतीय इतिहास के साथ छेड़खानी की गई है और आक्रांताओं को महिमा मंडित किया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज की जागरूक जनता इन बातों को समझ चुकी है और आवश्यकता पड़ने पर गलतियों के सुधार की दिशा में काम किया जाएगा।

डॉ. शाही आज महाराज सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जहां प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की आगामी परियोजनाओं का लोकार्पण किया और सरकार की उपलब्धियों को साझा किया। कृषि मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस वर्ष देश का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है। उन्होंने उल्लेख किया कि पूर्व में राज्य में वित्तीय समस्याएं थीं, लेकिन अब रुपयों की कोई कमी नहीं है, जिससे विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा “ उत्तर प्रदेश में पहले केवल 14 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब उनकी संख्या 40 तक पहुंच गई है।”

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में निर्मित ट्रामा सेंटर जल्द ही चालू होगा। दरगाह में जून में लगने वाले जेठ मेले के संबंध में उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की दृष्टि पर निर्भर करेगा कि मेला लगेगा या नहीं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे, विधायक सुरेश्वर सिंह, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, राम निवास वर्मा, बलहा विधायक सरोज सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

चैत्र नवरात्रि में हाथी पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा, बने हैं दुर्लभ योग

माता गायत्री की दैनिक उपासना की सरल प्रक्रिया

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here