daanton kee majabootee, daanton ke rog aur daanton ka peelaapan- dard doorदाँतों की मजबूती — शौचालय में जब तक मल त्याग करें दाँत भींचकर रखें, मजबूत रहेंगे, हिलेंगे नहीं। प्रातः भूखे पेट फीका नीबू चूसें। नीबू चूसने के एक घण्टे बाद तक कुछ भी नहीं खायें। दाँत मजबूत रहेंगे और दाँत दर्द में भी लाभ होगा। दाँतों, मसूढ़ों में रक्तस्राव हो तो नीबू की फाँक निचोड़कर आधा रस निकालकर इस फाँक से दाँत व मसूढ़े रगड़ें। मसूढ़ों से रक्तस्राव बन्द हो जायेगा। मसूढ़े ढीले पड़ गये हों तो नीबू की मीठी शिकञ्जी प्रतिदिन दो बार एक महीने तक पियें।
दाँतों की सफाई व दाँतों का पीलापन– ( 1 ) नीबू की आधी निचोड़ी फाँक पर चार बूँद सरसों का तेल, जरा – सा नमक और हल्दी डालकर दाँतों को रगड़ें। दाँतों का पीलापन दूर होकर दाँत साफ हो जायेंगे।
( 2 ) नीबू के छिलके सुखाकर पीस लें। इसमें थोड़ा सा खाने का सोडा और नमक मिलाकर मञ्जन करें। दाँत चमकने लगेंगे, साफ रहेंगे। दाँतों के सामान्य रोग ठीक हो जायेंगे।
( 3 ) नीबू के रस में ब्रुश डूबोकर मञ्जन करने से दाँत चमकने लगते हैं। दाँतों को नीबू के रस से रगड़ें।
( 4 ) नीबू के छिलकों को धूप में सुखाकर पीस लें और मञ्जन के रूप में काम में लें। इससे दाँत साफ होंगे और साँस की बदबू दूर होगी। नमक, सरसों का तेल और नीबू का रस मिलाकर नित्य मञ्जन करने से दाँत मजबूत होते हैं, प्रायः सभी रोग मिट जाते हैं। निचोड़े हुए नीबू के छोटे – छोटे टुकड़े करके दाँत साफ करने से दाँत चमकने लगते हैं।
( 5 ) नीबू के छिलके सुखाकर पीस लें। छिलकों के तोल का एक भाग पिसी हुई फिटकरी मिला लें। इससे नित्य मञ्जन करने से दाँत चमकदार होते हैं। मसूढ़ों को शक्ति मिलती है।
दाँत दर्द— ( 1 ) तीन लौंग को नीबू के रस में पीसें। यदि दाँत में छेद हो तो रुई के फोये में इसे लेकर दांत में भर दें अन्यथा उससे दाँतों को मलें, दर्द दूर हो जायेगा।
( 2 ) एक नीबू के चार टुकड़े करके उन पर नमक डालकर एक के बाद एक गर्म करते जायें और एक एक टुकड़े को क्रमश: दुखते दाँत, दाढ़ पर रखकर दबायें। इस प्रकार एक के बाद एक चारों टुकड़े दबायें। इससे दाँत दर्द में लाभ होगा।
दाँतों के रोग — ताजा पानी में नीबू निचोड़कर कुल्ले करने से दाँतों के रोगों में आराम मिलता है। मसूढ़े फूलना, मुँह की दुर्गन्ध दूर होती है। निचोड़े हुए नीबू से दाँत रगड़ने से दाँत साफ, सुन्दर और चमकदार होते हैं। नीबू में मिलने वाला विटामिन ‘ सी ‘ , ‘ ए ‘ तथा ‘ डी ‘ के साथ मिलकर बच्चों में हड्डियों तथा दाँतों के स्वस्थ विकास में सहायता करता है। पायोरिया नीबू का रस और शहद मसूढ़ों पर मलते रहने से रक्त और पीप निकलना बन्द हो जाता है और दाँत मजबूत हो जाते हैं। पानी में नीबू निचोड़कर कुल्ले भी करें। हृदय रोगियों के लिए नीबू लाभदायक है।
daanton kee majabootee, daanton ke rog aur daanton ka peelaapan- dard door
Tooth strength, dental diseases and yellowing of teeth – pain away
Tooth strength, dental diseases and yellowing of teeth – pain away