दादा जी के आयुर्वेदिक नुस्खे :नेत्र ज्योति वर्धक दवा, रतौंधी व मातियाबिंद का उपचार

0
1021

 नेत्र ज्योति वर्धक दवा जानिए: मुलतानी मिट्टी, बहेडा, आंवला, नागर मोथा, जटा मांसी सुगंध वाला, कपूरर कांचरी, सफेद चंदन का चूर्ण, यह सब औषधियां एक-एक तोला व कपूर तीन माशा, यह सब बारीक पीसकर थोड़ा ससा पानी मिलाकर इस लेप को माथ्ो पर लगाए। यह लेप बराबर कई बार रात्रि को लगाएं। लाभ होगा।

आंखों की प्रभावी दवा

Advertisment

पिसी हुई लाल फिटकरी और शुद्ध घी। फिटकरी को पीसकर घी में मिला लें। एक सप्ताह तक रात में सोते समय आंखों के उपर लेप करें।

रतौंधी की दवा

1- छाद में काली मिर्च मिलाकर पुतली में कई दिनों तक लगाएं।

2- धनिया की पत्नी का रस छानकर कई दिनों तक आंखों में लगाएं।

3- पीपल की छाल गोमूत्र में घिसकर आंखों में लगाएं।

आंखों में जाला और मातियाबिंद का उपचार

1- कागजी नीबू का रस प्रतिदिन आंखों में लगाएं।

2-प्याज के रस को शहद में मिलाकर आंख में लगाएं।

उपरोक्त प्रयोग चालीस दिन तक करें।

 आंखों के दर्द की दवा

1- बरगद का दूध का आंखों पर लेप करें।

2- आक यानी मदार अर्क का दूध पैर के नाखूनों पर लगाएं।

सूचना- किसी वैद्य से परामर्श कर इसका प्रयोग कीजिए। नेत्रों का परीक्षण भी उक्त वैद्य से करा लें। उसके बाद ही इसका उपयोग करें।

प्रस्तुति

स्वर्गीय पंडित सुदर्शन कुमार नागर

सेवानिवृत्त तहसीलदार/ विशेष मजिस्ट्रेट, हरदोई

नोट:स्वर्गीय पंडित सुदर्शन कुमार नागर के पिता स्वर्गीय पंडित भीमसेन नागर हाफिजाबाद जिला गुजरावाला पाकिस्तान में प्रख्यात वैद्य थे।

यह भी पढ़ें – वैैष्णो देवी दरबार की तीन पिंडियों का रहस्य

यह भी पढ़ें – जानिए, क्या है माता वैष्णवी की तीन पिण्डियों का स्वरूप

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here