दांतों में दर्द आजकल एक आम समस्या बनती जा रही है। इसके उपचार में लाखों खर्च होते हैं, लेकिन हम आपको आयुर्वेद के कुछ देसी नुस्खे बताने जा रहे है, जो कि आपको काफी आराम दे सकते है। दांतों की देखभाल में ये आयुर्वेदिक नुस्खे का आप आजमा सकते हैं। आइये जानते हैं, तुलसी जी से जुड़े आयुर्वेदिक नुस्खे । दांतों में दर्द होने पर तुलसी के पत्ते और काली मिर्च पीसकर गोली बना लीजिए और उसे दर्द के स्थान पर रखने से आराम मिलता है।
यह भी पढ़ें –संताप मिटते है रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन से
एक अन्य तरीका भी है, जो कि दांतों के दर्द में कारगर माना जाता है। आप तुलसी के पंचांग को कूटकर तोलाभर आधा सेर पानी में पकायें और आधा पानी जल जाने पर इसे उतार दें। इससे कुल्ला करने से दांतों का दर्द दूर होता है। यह दोनों उपाय काफी प्रभावी माने जाते है, वैसे हम आपको बता दें कि इसके साथ ही यदि आप एक लौंग भी दांतों के से कुचल कर दर्द वाले स्थान पर कुछ देर के लिए रख ले तो सोने पर सुहागा होता है। दांतों का दर्द छू मंतर हो जाता है।
यह भी पढ़ें –अकाल मृत्यु से मुक्ति दिलाता है महामृत्युंजय मंत्र