फेंगशुई में दरवाजे की ओर पैर या सिर करके सोना वर्जित है, दिनभर काम की थकान के बाद मनुष्य रात्रि में सोता है । लेकिन अगर वह दरवाजे के सामने न सोए तो अच्छा है । चीन में दरवाजे की ओर पांव करके सोना घर में कलह, बीमारी और अन्य आपदाओं का कारण माना गया है ।
यहां तक कि यह मृत्यु के देवता को आमंत्रित करने जैसा है, इसीलिए यह स्थिति अत्यधिक हानिकारक मानी जाती है । सदैव इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश द्वार की ओर पैर करके न सोएं । सोते समय सदा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका सिर या पैर सीधे दरवाजे के सामने न हों । यह यिन स्थिति है और इसका मनुष्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है । इसलिए अपना पलंग दरवाजे के दाई अथवा बाईं ओर खिसका देना चाहिए । किसी अप्रिय स्थिति से बचने का यही सबसे बढ़िया उपाय है ।
Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।
[…] […]