दरवाजे की ओर पीठ करके यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में बैठते है तो तय मानिये, आपके साथ विश्वासघात होने की प्रबल संभावनाएं हैं, इसलिए जहां तक हो सके, आप दरवाजे की ओर पीठ करके कभी न बैठे। यह आपके कार्य में आने वाली बाधाएं भी कम होती है।
फेंगशुई का मानना है कि दरवाजे की ओर पीठ करने से आपको विश्वासघात झेलना पड़ता है। इससे आपको पीठ पर वार झेलना, छल-कपट, षड़यंत्र का शिकार होना पड़ता है, इसलिए सदैव इस बात का ध्यान रखे कि बैठते समय पीठ की ओर दरवाजा नहीं होना चाहिए। इस बात का ध्यान विशेष तौर पर कार्यस्थल पर रखना जरूरी होता है। यह भी ध्यान देने की बात है कि आप खिड़की ओर पीठ करके न बैठें।
अगर खिड़की के पीछे कोई इमारत है तो कोई फर्क नहीं पड़ता है। हां, आफिस में दरवाजे की ओर पीठ करके नहीं बैठना चाहिए। इसका परिणाम विश्वासघात ही होता है। इससे आपका ऑफिस पर नियंत्रण भी घटता है, इसलिए इस बात को लेकर सजग रहना चाहिए। दरवाजे की ओर मुख करके न बैठने से इसके अलावा भी आपको अनेकानेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो कि आपके लिए हितकर नहीं कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं
यह भी पढ़ें –अकाल मृत्यु से मुक्ति दिलाता है महामृत्युंजय मंत्र
यह भी पढ़ें –संताप मिटते है रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन से
यह भी पढ़ें – शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही क्यों करनी चाहिए ? जाने, शास्त्र मत
यह भी पढ़ें – साधना में होने वाली अनुभूतियां, ईश्वरीय बीज को जगाने में न घबराये साधक
यह भी पढ़ें – यहां हुंकार करते प्रकट हुए थे भोले शंकर, जानिए महाकाल की महिमा
यह भी पढ़ें –जानिए, रुद्राक्ष धारण करने के मंत्र
यह भी पढ़ें- जानिए, नवग्रह ध्यान का मंत्र
यह भी पढ़ें- तो इसलिए है, भगवान शिव को बिल्व पत्र अति प्रिय