पहाड़ी उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराएगी मंडी समिति, पढ़िए पूरी खबर

0
544

देहरादून – पहाड़ी उत्पादों को बाजार मुहैया कराने और किसानों को उत्पाद का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए मंडी समिति और विपणन बोर्ड ने पहल शुरू की है। बोर्ड किसानों से संपर्क साधकर उत्पाद खरीदने से लेकर बिक्री में सक्रिय भूमिका निभाएगा। यही नहीं उत्पादों के भंडारण को भी विभिन्न क्षेत्रों में व्यवस्था की जाएगी।

बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में देहरादून मंडी समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के नए कृषक सुविधा एवं प्रोत्साहन के प्रयास के तहत देशभर के किसानों को कहीं भी उत्पाद बेचने की सुविधा प्रदान की गई है। इसी को देखते हुए मंडी समिति भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों से उनके उत्पाद उचित दाम पर खरीदने की तैयारी में हैं। निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से पहाड़ी उत्पाद खरीदकर मंडी समिति विभिन्न क्षेत्रों में स्टॉल के माध्यम से विक्रय करेगी। बताया कि विपणन बोर्ड की ओर से गत वर्ष 26 क्रय केंद्र खोले गए हैं।

Advertisment

अब देहरादून और उत्तरकाशी में कृषि उत्पादकों को उनके नजदीक ही उत्पाद बेचने की सुविधा प्रदान की जाए। इसके बाद किसानों को नजदीकी क्षेत्रों में ही भंडारण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यहां से पहाड़ी उत्पाद मंडुआ, झंगोरा, चौलाई, सोयाबीन आदि खरीदकर रुद्रपुर स्थित प्रोसेसिंग यूनिट में भेजा जाएगा। जहां से इसे रिटेल बिक्री के लिए स्टॉल में पहुंचाया जाएगा। बताया कि पहाड़ी उत्पादों के दाम भी तय कर दिए गए हैं। जिसमें चौलाई 52, झंगोरा 20, मंडुआ 33, सोयाबीन 42 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here