धूम धाम से मनाया आशीर्वाद दिवस – सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल

0
409

झुंझुनू वाले विष्णु अवतारी श्री बाबा गंगाराम के परम आराधक भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन जी का आशीर्वाद दिवस कल (11 अप्रैल) को पुरे भारत वर्ष में सहर्ष बड़े ही भावना एवं भक्ति पूर्ण मनाया गया। झुंझुनू स्थित बाबा गंगाराम धाम , श्री पंचदेव मंदिर में हर वर्ष आशीर्वाद दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, परन्तु इस वर्ष सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन के चलते मंदिर में आयोजन स्थगित कर दिया गया था जिस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का धयान रखते हुए सभी भक्तो ने अपने अपने घर में रह कर इस महोत्सव को मनाया।

इस शुभावसर पर सुबह 10 बजे, बाबा श्री गंगाराम जी की संगीतमय अमृतवाणी की परस्तुति कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक श्री नवीन जोशी ने यूट्यूब लाइव के जरिये की, तथा शाम 5 बजे मुंबई के प्रसिद्ध भजन गायक श्री संजीव कोहली ने बाबा गंगारामजी को समर्पित फेसबुक पेज और ग्रुप (Jai Shri. Baba Gangaram) पे लाइव के माध्यम से भजनो की अमृतवर्षा की। इस अवसर पर बाबा श्री गंगारामजी के भारत में फैले लाखो लाख भक्तो ने अपने घरों में बाबा जी की ज्योत जगाई और भोग लगाया एवं प्रभु श्री बाबा गंगाराम जी से इस संकट की घडी से संपूर्ण विश्व को उबारने के लिए प्रार्थना की।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here