डिजिटल मार्केटिंग सिर्फ व्यापार ही नहीं समाज के हर वर्ग में जरूरी

0
26

पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में मंगलवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में एमडीपी (मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम) के तहत छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग विषय पर पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस उद्देश्य लड़कियों को डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में नई दिशा देने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।

उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता एफएफडीसी कन्नौज के निदेशक डॉ भगवती प्रसाद शुक्ला ने डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि कैसे महिलाएं और लड़कियां डिजिटल प्लेटफार्मों का उपयोग करके अपने छोटे व्यवसायों को प्रमोट कर सकती हैं। उन्होंने इसे आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और छात्राओं को इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए प्रेरित किया।

Advertisment

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के नवाचार अधिकारी डॉ. अनिल त्रिपाठी ने डिजिटल मार्केटिंग के भविष्य और इसमें छिपे अवसरों पर बात करते हुए कहा, “डिजिटल मार्केटिंग अब केवल व्यापार और विज्ञापन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग के लिए एक सशक्त माध्यम बन चुका है।”

कार्यशाला के संयोजक डॉ. दिवाकर अवस्थी ने इस पाँच दिवसीय डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में बताया कि एफिलिएट मार्केटिंग, सोशल मीडिया, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ), ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब और फेसबुक-इंस्टा थंबनेल क्रियेटर, ई-कॉमर्स वेबसाइट डेवलपर की फील्ड में कैसे काम कर सकते हो, इसकी ट्रेनिंग दी जायेगी।
विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि यह कार्यशाला छात्राओं को डिजिटल दुनिया में कदम रखने और अपने करियर को नई दिशा देने का शानदार अवसर प्रदान करेगी।

कार्यशाला में डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ. ओमशंकर गुप्ता, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. रश्मि गौतम, प्रेमकिशोर शुक्ला, सागर कनौजिया, और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here