दिल्ली दंगों के मामले में ताहिर हुसैन पर कसा शिकंजा

0
297
नई दिल्ली।  दिल्ली दंगों को लेकर आप के पूर्व नेता ताहिर हुसैन, पूर्व छात्र नेता उमर खालिद समेत दो अन्य लोगों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस सूत्रों की माने तो दिल्ली दंगों में विवादित भूमिका को लेकर पकड़े गए आप के पूर्व नेता ताहिर हुसैन पर खुफिया कर्मी अंकित शर्मा के भी हत्या किए जाने के आरोप है। ताहिर हुसैन को दिल्ली के चांद बाग हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था। ताहिर हुसैन के घर की छत पर पत्थर, गुलेल और पेट्रोल बम मिला था। आरोप है कि यहां से भी पत्थरबाजी की गई थी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कुछ उपद्रवी एक मकान की छत से पत्थर और पेट्रोल बम नीचे बरसा रहे थे। पुलिस ने इस मकान को बाद में सील कर दिया था।
इसके अलावा जांच में पाया गया है कि छात्र नेता उमर खालिद ने प्रभावित इलाकों में जाकर एक खास समुदाय को लोगों को भड़काने की कोशिश की थी। जामिया के छात्र नेता सफूरा तथा एक अन्य पर भी एक्ट लगाया गया।। इन पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने यह नया एक्ट लगाया ज्ञात हो कि नए एक्ट के तहत बिल पिछले साल राज्यसभा से पास होकर कानून बना था। गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून बिल को लेकर संसद में काफी गर्मागर्म बहस हुई थी और विपक्ष ने इस बिल को लेकर गंभीर आपत्तियां जताई थी।।  इस बिल के कानून बनने के बाद किसी भी व्यक्ति को आतंकी घोषित किया जा सकता है तथा आतंकी होने के नाम पर उसकी संपत्ति जब्त की जा सकती है। इस बिल का मंगलवार को पहले उमर खालिद सहित तीन अन्य छात्रों पर स्पेशल सेल कार्रवाई कर चुकी है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here