गुटों में बटी कांग्रेस का कोई ठोर-ठिकाना नहीं

0
97

हांसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने कहा है कि गुटों में बटी कांग्रेस का कोई ठोर-ठिकाना नहीं है।

 

Advertisment

डा़ पूनिया ने मंगलवार को हांसी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाना एवं नारनौद से कैप्टन अभिमन्यु का नामांकन दाखिल कराने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही।

 


डा. पूनिया ने कहा कि हांसी की जनता को विनोद भयाना एवं नारनौद की जनता को कैप्टन अभिमन्यु के व्यक्तित्व पर पूरा भरोसा है इसलिए हांसी, नारनौद और पूरे हरियाणा में कमल फिर से प्रचंड बहुमत के साथ खिलने वाला है एवं राज्य में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी।


उन्होंने कहा कि गुटों में बटी कांग्रेस का कोई ठोर-ठिकाना नहीं है। हार के डर से कांग्रेस के नेता झूठ फैलाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बढ़त बना ली है और तीसरी बार नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन रही है।
डा. पूनिया ने कहा कि हांसी विधानसभा से पहला नामांकन विनोद भयाना का हुआ है यह एक अच्छी शुरूआत है। विनोद भयाना की लोकप्रियता और जवाबदेही के कारण पार्टी ने उन्हें मौका दिया है। एक सवाल पर डा. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की हालत अली बाबा चालीस चोर जैसी है। भाजपा अपने एजेंडा पर चुनाव लड़ रही है और भाजपा का एजेंडा विकास है।
डा. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सज्जनता और सरकार के काम से हरियाणा में लोग तीसरी बार भाजपा की सरकार बना रहे हैं। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए डा. पूनिया ने कहा कि हरियाणा का जनमानस परम्परागत रूप से कांग्रेस के खिलाफ रहा है। हरियाणा के लोग राष्ट्रवादी विचार के हैं, इसलिए हांसी से लेकर पलवल तक एक अच्छी जीत भाजपा हासिल करेगी।

 

भाजपा के शीर्ष नेताओं के हरियाणा आगमन के सवाल पर डा. पूनिया ने कहा कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरूक्षेत्र से रैलियों का आगाज करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का भी हरियाणा प्रवास रहेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम बड़े नेता हरियाणा में रैली करेंगे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here