नागपंचमी पर करें धन प्राप्ति के उपाय

0
140

नागपंचमी श्रावण मास के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है और इस दिन भगवान शिव बहुत ही प्रसन्‍न अवस्‍था में रहते हैं। इस दिन नागदेवता की पूजा करना शुभ माना जाता है। इस दिन नागदेवता को दूध और लावा चढ़ाने की परंपरा काफी समय से प्रचलित है। ऐसा करने सर्पदंश का भय दूर होता है और साथ ही आपके घर में आर्थिक समृद्धि भी बढ़ती है और मां लक्ष्‍मी खुद चलकर आपके द्वार पर आती हैं। नागपंचमी के दिन धन वृद्धि के उपाय करना बहुत ही कारगर माना जाता है। आपके घर में खुशहाली आती है और सभी कष्‍ट दूर होते हैं।

नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा करने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है और भगवान शिव आपसे प्रसन्‍न होते हैं। नागदेवता को शिव आभूषण माना गया है। उनकी पूजा करने से आपके जीवन में खुशियां आती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शिवजी की कृपा से आपके पूरे परिवार को सर्पदंश से बचाते हैं और आपके सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। नागपंचमी के शुभ अवसर पर धन वृद्धि के कुछ उपाय करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और परिवार के सभी लोगों की तरक्‍की होती है। आइए जानते हें ऐसे ही कुछ आसान से उपाय जिनको करने से आपके घर में मां लक्ष्‍मी आती हैं और आप सदैव खुशहाल रहते हैं।

Advertisment

नागपंचमी पर पूजा करने के बाद तिजोरी में लाल कपड़े में बांधकर 5 सुपारी रख दें। ऐसा करने से आपके घर की सभी आर्थिक परेशानियां दूर होती है और मां लक्ष्‍मी आपकी तिजोरी की तरफ खिंची चली आती हैं। आपके घर में संपन्‍नता बढ़ती है और आपके सभी रुके कार्य पूर्ण होते हैं। बिना किसी बाधा के कारोबार में आपकी तरक्‍की होती है। इस सुपारी को एक साल के लिए ऐसे ही रहने दें और अगले साल नागपंचमी पर इस सुपारी को बदलकर दूसरी रख दें।
नागपंचमी के दिन पीली कौड़ी की पूजा करें और इसे गाय के कच्‍चे दूध में कुछ देर भिगोने के बाद गंगाजल से साफ करके 5 कौड़ियां अपने धन के स्‍थान में रख दें। ऐसा करने वालों पर मां लक्ष्‍मी की कृपा सदैव बनी रहती है। आपके धन में सदैव वृद्धि होती रहती है और आपके पूरे परिवार पर शिवजी का आशीर्वाद बना रहता है। पीली कौड़ी मां लक्ष्‍मी को बेहद प्रिय मानी जाती हैं। आपकी तिजोरी मां लक्ष्‍मी का स्‍थान है और वहां इन्‍हें रखने से आपके घर में सदैव आर्थिक संपन्‍नता बनी रहती है।

नागपंचमी के दिन दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करें। पूजा के बाद तिजोरी में या फिर अपने धन के स्‍थान में शंख रखें। श्‍ंख की पूजा करने से आपके घर में सुख समृद्धि बढ़ती है और मां लक्ष्‍मी मेहरबान होकर धन वर्षा करती हैं। नागपंचमी पर शंख का यह उपाय करने से आपके जीवन के सभी कष्‍ट दूर होते हैं और आपके सुख में वृद्धि होती है।
नागपंचमी पर चांदी के सिक्‍के का उपाय करना बहुत ही उत्‍तम होता है। चांदी के सिक्‍के को लाल रंग के धागे से बांधकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से बिजनस में लाभ होगा। आपके धन में वृद्धि होगी। इस उपाय को करने से आपका बिजनस आगे बढ़ता है। आपके करियर में ग्रोथ होती है और आपके धन में वृ‍द्धि होती है।

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here