गुड़ियां- स्वप्न में गुड़ियों का देखना सौभाग्य का चिन्ह है। विवाहित स्त्री ऐसा देखे तो वह बच्चा जनेगी। यदि कुमारी सपनें में गुड़िया देखती है तो वह गुड़ियों से खेलना छोड़ कर विवाहित जीवन में प्रवेश करेगी। पुरूष स्वप्न में गुड़िया देखे तो उसके परिवार में बच्चों की संख्या बढ़ेगी। दरवाजा- स्वप्न में बन्द द्वार देखना सफलता का द्योतक है। पर खुला दरवाजा देखना असफलता बताता है। स्वप्न में द्वार खटखटाना बुरे भाग्य को कहता है। खड़खड़ाता हुआ द्वार दरिद्रता का द्योतक है। जलता हुआ द्वार द्रष्टा की मृत्यु का सूचक है। जगमगाती रोशनी से सजाया हुआ द्वार व्यापार में लाभ बताता है। परन्तु यदि दरवाजे में घुसते समय वह गिर पड़ता है तो वह आने वाली मुसीबतों का संकेत है।
पेडुकी- स्वप्न में पेडुकी का देखना प्रेम व्यवहार में सफलता और बहुत सा धन मिलने की निशानी है। यदि जुआरी स्वप्न में पेडुकी देखता है तो जुए में बहुत सा धन जीतेगा। यदि द्रष्टा पेडुकी मारी जाती हुई देखे तो यह अपशकुन है और द्रष्टा की पत्नी ( या पति ) की मृत्यु का सूचक है। यदि द्रष्टा के हाथ से पेडुकी उड़ जाय तो समझो उसकी पत्नी उसे छोड़ देगी।
अजगर- यदि कोई पुरूष स्वप्न में अजगर देखता है तो उसे मगर या अन्य रेंगने वाले जीवों से खतरा है। यदि मनुष्य का अजगर से मुकाबला हो जाय और उससे बच निकले तो वह अपने शत्रुओं के पंजो से बच जायेगा। यदि कोई स्त्री स्वप्न में अजगर देखती है तो यह उसकी आजीवन पवित्रता का द्योतक है।