दूध उबल कर गिरना तब शकुन है…

0
7946

र में दूध के उबल कर गिरने को किस रूप में लेना चाहिए?, आइये हम आपको यही बताने जा रहे हैं। कभी-कभी चूल्हे पर चढ़ा दूध उबल कर बाहर गिर जाता है। इसे सामान्य पर अच्छा नहीं माना जाता है। इसे लेकर अक्सर बड़े-बुजुर्गों द्बारा टोका भी जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं, इससे भी शकुन-अपशकुन का प्रभावी विचार होता है।

Advertisment

जब कभी दूध उबल कर गिरे तो गृह स्वामी को प्रसन्न होना चाहिए। ईश्वर का धन्यवाद देना चाहिए। घर में धूप-दीप जलाकर ईश्वर को नमन करना चाहिए, क्योंकि मान्यता है कि जहां पर दूध उबल कर छलक गया है, वहां पर सुख-सम्पति, मान और वैभव के बढ़ने का संकेत हैं, अर्थात सीध्ो शब्दों में कहें तो यह शुभ संकेत माना जाता है।

यह भी पढ़ें- विपत्ति नाश, यात्रा में शुभता और सर्व शुभता प्राप्ति के लिए क्या करें, असरदार उपाय जानिये

अक्सर देखा जाता है कि दूध उबल कर गिरने पर बड़े-बुजुर्गों द्बारा टोका जाता है, जिससे इस शकुन से प्राप्त शुभता का नाश हो जाता है, इसलिए दूध उबल कर गिरने पर ईश्वर का ध्यान और पूजन की श्रेयस्कर है। उनका भाव सहित धन्यवाद करें, पूजन करें। अंत में एक बात कहना उचित प्रतीत हो रहा है, शकुन प्राप्त करने के फेर में दूध को जानबूझ कर उबाल कर न गिराये, अन्यथा यह अपशकुन माना जायेगा।

यह भी पढ़ें- छींक के संकेत, अशुभ ही नहीं शुभ भी होती है छींक, जाने कैसे

दूध को जानबूझकर उबालना और गिराना अमृत की अवहेलना कहलाता है। इसलिए स्वघटित इस शकुन को ही उचित जाने, अन्यथा यह अपशकुन होता है।

यह भी पढ़े- भगवती दुर्गा के 51 शक्तिपीठ, जो देते हैं भक्ति-मुक्ति, ऐसे पहुचें दर्शन को

यह भी पढ़ें – वैैष्णो देवी दरबार की तीन पिंडियों का रहस्य

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here