दुर्जन व्यक्ति कभी आपका हितकारी नहीं हो सकता

0
3702

ज्जन और दुर्जन दोनों की प्रकार के जीव संसार में हैं, सज्जन व्यक्ति आपके हित के लिए आगे आयेगा, निस्वार्थ भाव से आपकी यथा संभव सहायता भी आवश्य करेंगा, लेकिन दुर्जन व्यक्ति की सहायता लेना भी हितकारी नहीं होता है, क्योंकि वह कभी हितैषी नहीं हो सकता है। चाणक्यनीति में दुर्जन के विषय में कुछ यूं कहा गया है-
दुर्जन: प्रियवादी च नैतद्बिश्वासकारणम्। मधु तिष्ठति जिह्वाग्रे हृदये तु हलाहलम्।।
दुर्जन: परिहर्त्तव्यो विद्ययालंकृतोअपि सन्। मणिना भूषित: सर्प: किमसौ न भयंकर:।।
सर्प क्रूर खल: क्रूर: सर्पात् क्रूरतर: खल:। मंत्रोषधिवश: सर्प: खल: केन निवार्यते।।
भावार्थ-
दुष्ट व्यक्ति मीठी बातें करने पर भी विश्वास करने योग्य नहीं होता है, क्योंकि उसकी जीभ पर शहद के ऐसी मिठास होती है, लेकिन हृदय में हलाहल विष भरा होता है। दुष्ट व्यक्ति विद्या से भूषित होने पर भी त्यागने योग्य है। जिस सर्प के मस्तक पर मणि होती है, वह क्या भयंकर नहीं होता है। साँ निठुर होता है और दुष्ट भी निठुर होता है, तदापि दुष्ट पुरुष साँप की अपेक्षा अधिक निठुर होता है, क्योंकि साँप तो मंत्र और औषधि से वश में आ जाता है, लेकिन दुष्ट का निवारण कैसे किया जाए?
गौर करने योग्य पहलू- उक्त भावार्थ से स्पष्ट होता है, दुष्ट व्यक्ति आपका कभी भी हितैषी नहीं हो सकता है, चाहे वह विद्बान ही क्यों न हो?

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here