धूल – यदि कोई सपने में धूल का ढेर देखता है तो समझो उसे लाभ होगा। पर धूल साफ करने का स्वप्न, द्रष्टा की अप्रतिष्ठा का द्योतक है। धूल में लोटना दरिद्रता का सूचक है।
विपत्ति– यदि कोई स्वप्न देखता है कि वह विपत्ति में फंस गया है तो यह खुशहाली का सूचक है।
रोग– यदि कोई देखे कि वह बीमार है तो यह अच्छे भाग्य को बताता है। यदि कोई देखे कि उसकी पत्नी छूत के रोग से पीड़ित है तो उसका प्रेम बढ़ेगा।
बर्खास्तगी- यदि कोई स्वप्न देखता है कि वह नौकरी से अलग कर दिया गया है तो समझो उसकी पदोन्नति और जीवन में प्रगति होगी। यदि कोई बेकार आदमी ऐसा सपना देखे तो उसे शीघ्र ही उसकी पसन्द का काम मिल जायेगा। परन्तु दूसरे को नौकरी से निकालने का स्वप्न बुरा है।
झगड़ा – स्वप्न में झगड़ा होना बताता है कि उसके उच्च अधिकारी उससे अप्रसन्न होंगे। औरतों में झगड़े का सपना परिवार की दरिद्रता को बताता है। लड़के और लड़कियों में झगड़ा अच्छे स्वास्थ्य का सूचक है। मित्र से झगड़ा देखे तो समझो उसके शत्रु कुछ बदमाशी करेंगे।
खाइयां– स्वप्न में खाइयां देखना आने वाले खतरे और दुर्भाय का सूचक है।
तलाक- यदि पुरूष सपना देखता है कि उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है तो वह दोनों के बीच बढ़ें प्रेम का चिन्ह है। यदि कोई विधुर स्वप्न में अपनी मृत पत्नी को तलाक देता है तो उसका शीघ्र ही विवाह होगा। यदि कोई विधवा ऐसा देखती है तो वह अपने पुत्र की समृद्धि में आनन्द करेगी।
डाक्टर– स्वप्न में डाक्टर को देखना द्रष्टा के परिवार में निरन्तर बीमारी के रहने और खर्च बढ़ने का सूचक है। परन्तु यदि कोई स्वप्न में डाक्टर से बातें करता है तो यह अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु को बताता है।