मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। राजनैतिक दुश्मनी को सत्ता का दुरुपयोग कर निजी तरीके से बदला लेने की भाजपा के हुनर में एक अध्याय और जुड़ गया। विरोधियों पर ईडी, सीबीआई, इनकमटैक्स आदि का प्रयोग करने की आरोपी भाजपा अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव को निशाने पर ले लिया है।
मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव का समर्थन करने के बाद शिवपाल यादव की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी ने शिवपाल समेत 34 लोगों को नोटिस जारी की है। जिसमें शिवपाल यादव के अलावा पूर्व मुख्यसचिव आलोक रंजन और पूर्व प्रमुख सचिव सिंचाई दीपक सिंघल सहित अन्य अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।
बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने जांच के लिए यादव व अफसरों से पूंछताछ के लिए शासन से अनुमति मांगी थी। इस विषय पर निर्णय लेने के लिए शासन ने सिंचाई विभाग से संबंधित रिकॉर्ड तलब कि थी।