प्रतापगढ़ 20 मार्च(एजेंसी)। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुंडा क्षेत्र के विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने गुरुवार को कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए जातिवाद का जहर घोलकर हिंदू समाज को कमजोर करना चाहते हैं।
श्री सिंह ने बिहार विकासखंड के रामनगर चौराहा बेधन गोपालपुर में 9.02 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लालगोपालगंज से पीथीपुर वाया रेलवे स्टेशन बेधन गोपालपुर,भैंसा चौराहा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लम्बाई 7.415 किमी, डबल लेन सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों को शकरदहा, लालगोपालगंज और प्रयागराज आने-जाने में सुविधा होगी।
जातिवाद पर करारा प्रहार करते हुये उन्होंने कहा कि महाकुंभ में लोग देश-विदेश से आते हैं, एक साथ स्नान, भोजन और विश्राम करते हैं, फिर समाज में जातिवाद का भेदभाव क्यों है। दरअसलख्क कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए जातिवाद का जहर घोलकर हिंदू समाज को कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन हमें अपनी आस्था को किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देना है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद और वर्तमान एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी, जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर कैलाश नाथ ओझा और पूर्व सांसद शैलेन्द्र सरोज भी मौजूद थे।
जातिवाद के जरिये हिंदू समाज को कमजोर करने का हो रहा है प्रयास: राजा भैया
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।