धनुष की फिल्म कुबेर का पहला सिंगल ‘जाके आना यारा’ रिलीज

0
14

मुंबई, 20 अपैल (एजेंसी)। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की आने वाली फिल्म कुबेर का पहला सिंगल ‘जाके आना यारा’ रिलीज हो गया है।

जाके आना यारा, का ट्रैक शानदार है, जिसे तीन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं धनुष, निर्देशक शेखर कम्मुला और संगीत के उस्ताद देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) की एक शानदार टीम ने जीवंत किया है।ट्रैक के हिंदी संस्करण को नकाश अज़ीज़ ने गाया है और इसके बोल रकीब आलम ने लिखे हैं, जिसमें डीएसपी (देवी श्री प्रसाद) ने चार्टबस्टर बनाया है। अपने पिछले हिंदी संगीत हिट के लिए जाने जाने वाले, डीएसपी ने इस ट्रैक में अपनी ट्रेडमार्क हाई-वोल्टेज ऊर्जा और इलेक्ट्रिक रेजोनेंस लाया है।लेकिन तेलुगु और तमिल वर्सन में धनुष की आवाज़ें सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं।
निर्देशक शेखर कुम्मला ने कहा, जब हम तीनों एक साथ आएंगे तो संगीत, मस्ती और जादू की उम्मीद करें। निर्माता सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव ने कहा, “इस गाने को जीवंत बनाने के लिए 1000 से ज़्यादा लोग एक साथ आए हैं। हम दिग्गज उस्ताद रॉक स्टार डीएसपी और धनुष के साथ काम करके उत्साहित हैं, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है! यह गाना निश्चित रूप से चार्ट बस्टर है और हम पहले से ही प्रशंसकों की दीवानगी महसूस कर सकते हैं!”
कुशल शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित, फिल्म कुबेर 20 जून को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ जैसे सुपरस्टार्स की टोली है।श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मित, कुबेर विशाल पैमाने पर बनाई गई है। यह फिल्म पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here