सपने में मक्ख्यिां, बाढ़, फूल, उड़ना

0
731
सपने में मक्ख्यिां, बाढ़, फूल, उड़ना

मक्ख्यिां– स्वप्न में मक्ख्यिां दीखे तो शत्रु बढ़ेंगे, फलस्वरूप कष्ट भी बढ़ेंगे। यदि कोई सताती हुई मक्ख्यिों से छुटकारे का सपना देखे तो उसे अपने उद्योग में सफलता मिलेगी। यदि किसी के खाने पर बहुत सी मक्खियां आक्रमण करें तो यह स्वप्न बीमारी का सूचक है।

बाढ़ – यदि स्वप्न में साधारण बाढ़ दोखे तो उसे धन मिलेगा। पर यदि बाढ़ असाधारण हो तो यह शत्रुओं के विरोध का सूचक है यदि कोई विवाहित स्त्री बाढ़ देखती है तो उसे गर्भाशय सम्बन्धी कष्ट होगा। यदि वृद्ध पुरूष साधारण बाढ़ देखता है तो वह शान्ति पूर्वक देहत्याग करेगा।

Advertisment

यदि कोई कुंवारी लड़की शान्त होती हुई बाढ़ को देखे तो उसे समझ लेना चाहिए कि उसके मन चाहे वर से विवाह होने में उसके माता – पिता का विरोध समाप्त हो जायेगा। बाढ़ पीड़ित लोगों का देखना कष्ट और अपत्तियों का सूचक है।

फूल – स्वप्न में फूल दीखना सौभाग्य, आराम और आनन्द का प्रतीक है। फूल सूंघने वाला चहुमुखी सफलता पायेगा। फूल इकट्ठा करना चतुर्मुखी उद्योग व्यापार या परिवारिक प्रसन्नता को बताता है परन्तु मुझये हुए फूलों को इकट्ठा करना अनेक प्रकार की बुराइयों का द्योतक है। यदि फूल उठाते समय तो ठीक हो और द्रष्टा के हाथ में आकर मुरझा जाय तो जिसकी उसे बहुत आशा थी वह काम नहीं होगा। आर्थिक हानि भी हो सकती है। स्वप्न में पुष्प माला पहनना बड़े होने का संकेत है। यदि कोई स्वप्नद्रष्टा को फूल भेंट करे तो यह साहित्यक सफलता और सुखी विवाह को बताता है। यदि कोई फूलों की शय्या पर लेटना देखें तो यह विजय का सूचक है। यदि कोई ताज पहने तो वह एक विस्तृत उपनिवेश का शासक बनेगा।

यदि किसी के हाथ से फूल गिरते दीखें तो समझो उसे कोई घातक रोग होगा। यदि रोगी स्वप्न में फूल सूंघ तो वह शीघ्र स्वस्थ हो जायेगा। फूलों का पैरों के नीचे कुचला जाना विनाश और मृत्यु को बताता है।

उड़ना– स्वप्न में उड़ना पद की उन्नति और उद्योग में लाभ किन्तु सम्बन्धियों से झगड़े का सूचक है। मित्रों के साथ हवाई जहाज उड़ना साझे के व्यापार में लाभ बताता है। अकेलं उड़े तो समझो कि उसकी समृद्धि उसके मित्र जलेंगे। यदि कोई स्त्री किसी अपरिचित के साथ उड़ेगी वह अपने पति पृथक् होगी अथवा उसकी सन्तान बीमार पड़ेगी।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here