सपने में कुहरा, भोजन, जंगल, कांटा ( फार्क ), दुर्ग

0
1186
Fog, food, forest, thorn, fort in dream

कुहरा– यदि कुहरा दीखे तो समझो उसका मित्र या कोई विश्वस्त व्यक्ति धोखा दंगा। यदि कुहरा साफ होता हुआ दोखे तो समझना कि दुःख शीघ्र ही दूर हो जायेगा और अन्त में उसे सफलता मिलेगी। यदि कोई अधिकारी कुहरा देखे तो राज्य के उच्च अधिकारी उससे अप्रसन्न होंगे और वह अपनी स्थिति खो देगा। यदि कोई किसान कुहरा देखें तो भारी वर्षा के कारण उसकी खेती नष्ट हो जायेगी।

भोजन – स्वप्न में भोजन देखना व्यवसाय में साधारण सफलता का सूचक है। यदि भोजन करना देखें तो बीमारी होगी। यदि किसी जीवित व्यक्ति को भोजन देना देखे तो यह आने वाली सम्पत्ति का द्योतक है। यदि कोई मरे हुए व्यक्ति को भोजन करना देखें तो उसके बुरे दिन आने वाले है। यदि हलका भोजन करें तो सपना देखने वाला खेलों में जीत कर आयेगा।

Advertisment

जंगल – स्वप्न में जंगल देखना धन प्राप्ति का सूचक है। यदि कोई जंगल में रास्ता भूल जाय तो समझो उसके शत्रु उसे बहला देंगे और वह भारी मुसीबत में फंस जायेगा। यदि कोई शिकार के अभियान में जंगल देखे तो उसके शत्रु उस पर काबू पा लेंगे। अपने परिवार से अलग हुआ कोई व्यक्ति यदि सपने में जंगल देखे तो यह शीघ्र हो घर जायेगा। रोगी पुरूष जंगल देखे तो उसका रोग उलझन पूर्ण हो जायेगा।

कांटा ( फार्क )– दो तीन नोकों वाला जिससे अंग्रेज लोग खाना खाते हैं। कांटा यदि कोई देखे तो समझो चापलूसों के कारण उसे अप्रत्यक्ष कष्ट होगा। यदि कोई स्त्री देखे कि उसने काटा तोड़ दिया है तो वह अपने पति का प्रेम खो देगी। यदि कोई चोर कांटा तोड़ना देखता है तो वह अपने काम में पकड़ा जायेगा।

दुर्ग– यदि कोई दुर्ग देखें तो समझो चिन्ताओं और कष्टों का समय आने वाला है। यदि दुर्ग टूटता देखें तो उसके दिमाग की रेशानी दूर होगी। यदि विध्वंसावस्था में दुर्ग देखे तो द्रष्टा के पतन और मानभंग का समय आने वाला है। यदि दुर्ग बनता हुआ देखे तो अच्छे भाग्य का समय आने वाला है। यदि शत्रु द्वारा अधिकृत दुर्ग देखे तो द्रष्टा को कैद होने का संकेत है। यदि विवाहित स्त्री दुर्ग देखे तो उसके गर्भवती होने का सुसमय आयेगा। यदि अविवाहित लड़की देखे तो उसका विवाह किसी असाधारण धनी व्यक्ति से हो।

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here