छोटी-छोटी बातों को हम शगुन-अपशगुन की दृष्टि देखते हैं। हालांकि इसका व्यवहारिकता से कोई लेना देना नहीं होता है, लेकिन हम इन शगुन-अपशगुन को सदियों से मानते चले आ रहे है।
छोटी सी बात है, घड़ी की घंटी बजना, इसे लेकर भी एक मान्यता है कि बातचीत के दौरान अगर घड़ी का घंटा बजे तो उस समय जबकि घंटा बज रहा था, जो भी बात की जा रही हो, वह आवश्य पूर्ण होती है, लेकिन यह शगुन अगर सुनियोजित रूप से किया गया हो तो फलीभूत नहीं होता है।
यह संयोग मात्र हो तो शगुन की दृष्टि से इसमें सत्यता आंकी गई है। इसे मात्र भविष्य का संकेत के रूप में जानना चाहिए। जैसे दूध का उबल का गिर जाता है तो यह शगुन की दृष्टि से अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर जानबूझ कर दूध को उबाल कर गिराना अमृत की अवहेलना होता है, जो कि शगुन की दृष्टि से अपशगुन होता है।
यह भी पढ़ें – शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही क्यों करनी चाहिए ? जाने, शास्त्र मत
यदि अनायास की दूध उबल कर छलके तो शुभ है, लेकिन शगुन प्राप्त करने के लिए किया जाए तो इसे अपशगुन ही जाने। प्राकृतिक रूप से शगुन प्राप्त होने पर धूप-दीप जलाकर ईश्वर को नमन करें, लाभ होगा।
यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं
यह भी पढ़ें –अकाल मृत्यु से मुक्ति दिलाता है महामृत्युंजय मंत्र
यह भी पढ़ें –संताप मिटते है रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन से