घर की रसोई बनाने में यह चूक की तो होगा सत्यानाश

0
367
African-american man preparing delicious and healthy food in kitchen, cutting fresh vegetables, copy space

हर घर में रसोई होती है। जहां हमारा भोजन तैयार होता है। यह किसी भी घर के लिए महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार, रसोई घर की ची… भोजन बनाने वाले और घर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पूरी तरह से प्रभावित करती है। रसोई घर के सामने प्रसाधन कक्ष नहीं होना चाहिए। फेंगशुई की डिस्ट्रिक्ट है इसे अच्छा नहीं माना जाता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी इसे सही नहीं माना जाता है क्योंकि इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है।

इसके अलावा घर के मुख्य द्वार के सामने रसोई घर में होना भी बेहद खराब माना जाता है। इसलिए हो सके तो मुख्य द्वार के सामने रसोईघर बिल्कुल भी ना बनाएं। फेंगशुई के अनुसार, मुख्य द्वार के सामने रसोईघर होने से ची… तेजी के साथ विलुप्त होती है। रसोईघर एक ऐसी जगह है जहां पॉजिटिविटी का होना अत्यंत आवश्यक है, लेकिन अगर आप यह सजगता नहीं बनाते हैं तो रसोई घर में नकारात्मकता का प्रभाव अत्यधिक बढ़ जाता है, जिसका असर आपके जीवन पर भी नकारात्मक दृष्टि से पड़ता है। यह प्राथमिक तौर पर यांग की विशेषता है। इसके अलावा रसोई घर में हवा और प्रकाश का अच्छा इंतजाम होना चाहिए। हवा का इंतजाम अच्छा ना होने से रसोई घर में नकारात्मक का बढ़ती है। प्रकाश जी सकारात्मकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here