घर में एक्वेरियम गलत स्थान पर रखा होगा भारी नुकसान, यहां रखें मछली घर

0
1653

घर में एक्वेरियम यानी मछली घर होना शुभकारी माना जाता है। हर घर में शुभता के लिए लघु मछली घर होना चाहिए। मछलियां रखना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

फेंगशुई के अनुसार, गोल्ड फिश इस मछली घर में रखना उत्तम माना जाता है। इसमें से आठ मछलियां लाल या सुनहरे रंग की और एक मछली काले रंग की होनी चाहिए। कभी अचानक अगर गोल्ड फिश जाए तो आप तत्काल ही नई मछली ले आइये। इसमें विलम्ब ठीक नहीं करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि अगर आपके घर में गोल्ड फिश मर जाती है तो आपके कई दुर्भाग्यों को भी अपने साथ ले जाती है।

Advertisment

अगर पानी वाली वस्तुएं सही स्थान पर रखी जाएं तो ये भाग्य के लिए लाभदायक हो सकती हैं। इन्हें गलत स्थान पर रखा जाए तो अत्यन्त हानिप्रद माना जाता है। इनकी जगह आप नीले पानी के ऊपर कूदती हुई डॉल्फिन के चित्र का भी उपयोग कर सकते हैं, लेेकिन जीवित गोल्ड फिश अति उत्तम रहता है। वैसे आपको बता दें कि गोल्ड फिश रहने के लिए सबसे उत्कृष्ट स्थान ड्राइंग रूम है। इसे रखने की सही दिशा पूर्व, उत्तर और दक्षिण-पूर्व है।

शौचालय, रसोईघर या शयनकक्ष में गोल्ड फिश न रखें, अन्यथा होगी हानि

फेंगशुई के अनुसार गोल्ड फिश अपने शयनकक्ष, रसोईघर अथवा शौचालय में बिल्कुन भी नहीं रखें। इससे आपकी सम्पत्ति का नुकसान हो सकता है। घर के मुख्य द्बार के दायीं ओर कभी भूलकर भी लघु मछली घर न रखें। दायें और बायें का निर्धारण अपने घर के अंदर खड़े होकर मुख्य द्बार की ओर मुंह करें। इससे पुरुष की नजरें परायी स्त्रियों की ओर रहती है, जो घर के लिए किसी भी दृष्टि से से ठीक नहीं है। यह आपके व परिवार के लिए अत्यन्त नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here