घर में चींटियां निकलें तो इसका यह है अर्थ

0
842

चींटियां आपको हर कहीं दिख जाएगी। घरों में कितनी भी साफ-सफाई रखने का प्रयास कर लो, लेकिन चींटियों से छुटकारा मिलना मुश्किल होता है। विशेष तौर पर जिन घरों में सीलन होती है, वहां तो चींटियों की भरमार देखने को मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं

Advertisment

जिस घर में सीलन हो या भूसा रखा हो, वहां पर चींटियों के निकलने का कोई फल नहीं समझना चाहिए। अगर चींटियां सिर के ऊपर वाले छत के भाग में निकलें तो शीघ्र ही धन या भोग सामग्री की प्राप्ति यह सूचक है। अगर चींटियां चावलों से भरे पात्र में निकलें तो यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही धन की वृद्धि का मार्ग प्रशस्त्र होगा।

अगर चींटियां घृत पात्र में घुसकर एक अहोरात्रि वहीं रहें तो यह इस बात संकेत है कि परिवार के धन का नाश होगा। घर में चोरी का भी यही संकेत माना जा सकता है। अगर बहुत सारी लाल चींटियां घर केऊपर निकलती दिखाई दें तो प्राणघातक हमले या चोरी चकारी का भय रहता है। अगर काले रंग की चींटियां स्वर्ण आदि रखे हुए कोषागार से निकलें तो स्वर्ण या धन वृद्धि का संकेत समझना चाहिए।

वृक्ष में चींटियां निकलें तो अनावृष्टि की आशंका रहती है। अगर काली चींटियां अकारण ही निकले और अंडा रहित हों तो यह इस बात का संकेत है कि वर्षा होगी। कुछ विद्बान मानते हैं कि अगर चींटियां उत्तर दिशा में निकलें तो सुख प्रदान करने वाली होती है। अगर दक्षिण दिशा में निकलें तो लाभप्रद रहती हैं।

अगर पूर्व में निकलें तो 12 घंटे तक भयरत रहने का संकेत है पश्चिम में निकलें तो धन-सम्पत्ति में लाभ होने का संकेत है। अगर अग्निकोण में निकलें तो 12 घंटे तक अग्नि भय की आशंका रहती है। अगर नैऋत्य कोण में निकलें तो वस्त्र लाभ की संभावना बनती है। अगर वायव्य कोण में निकलें तो ईंधन की प्राप्ति का योग बनता है। अगर ईशान कोण में निकलें तो किसी प्रकार के विवाद का संकेत है।

यह भी पढ़ें –संताप मिटते है रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन से

यह भी पढ़ें – यहां हुंकार करते प्रकट हुए थे भोले शंकर, जानिए महाकाल की महिमा

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here