घी – घी देखना अच्छे दिन आने का द्योतक है। यदि कोई घी के व्यापार का स्वप्न देखे तो समझो उसके बुरे दिन आने वाले हैं और रोज कमाना – रोज खाना होगा।
किन्हीं हानिकारक वस्तुओं से युक्त घी खाने का सपना मित्रों द्वारा धोखा देने को कहता है। यदि द्रष्टा के ऊपर घी फेंका जाये तो निकट भविष्य में ही बुरे दिन आने वाले है।
भूत – भूत देखना दुर्भाग्य को बताता है। भूत पर आक्रमण करना अच्छा शकुन है। यदि स्वप्न देखने वाले को देख कर भूत भाग खड़ा होता है तो यह अच्छा सपना है अर्थात् द्रष्टा शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेगा।
दैत्य– यदि कोई सपने में दैत्य से मिलता है तो समझो निकट भविष्य में ही उसको बड़ा सम्मान मिलेगा। यदि कोई दैत्यों की सभा देखता है तो वह उच्च विद्वानों से भेंट करेगा और उसको सम्मान मिलेगा। दैत्य द्वारा पीछा किये जाने का स्वप्न बुरा है और कष्टों का सूचक है।
उपहार ( भेंट ) – भेंट देने का स्वप्न देखना सौभाग्य का सूचक है यदि कोई स्त्री भेंट प्राप्त करने का स्वप्न देखे तो वह पुत्र जनेगी। यदि कुमारी ऐसा स्वप्न देखे तो उसका शीघ्र ही विवाह होगा। यदि रोगी इस प्रकार देखता है तो बुरा है। उसकी बीमारी लम्बी होगी।
टमटम– टमटम देखना बताता है कि परिवार के आराम के दिन आने वाले हैं। यदि स्वप्न में किसी को टमटम भेंट में दी जाय तो समझो उसका कोई मित्र लाभदायक काम प्राप्त करने में सहायता देगा।
यदि कोई देखे कि उसकी टमटम चोरी चली गयी। तो उसको व्यापार में भारी हानि होगी या नौकरी छूट जायेगी।
यदि कोई स्त्री अकेली टमटम में जाय तो वह पति से अलग होगी। यदि एक कतार में कई टमटमें दीखें तो द्रष्टा को व्यापार में शीघ्र ही बहुत लाभ होगा।