ग्रह हमारे-आपके जीवन को प्रभावित करते हैं, लेकिन ग्रहों के सम्बन्धित सामान्य जानकारी को लेकर अक्सर भ्रम की स्थिति रहती है, आज हम आपको वही बताने जा रहे हैं, जिसमें हम आपको ग्रह, उससे सम्बन्धित रत्न, धातु, वजन, दिन, अंगुली और वर्जना के बारे में बताने जा रहे हैं।
1- ग्रह- सूर्य, रत्न- माणिक्य, धातु- सोना, वजन- पांच रत्ती, दिन रविवार, अंगुली- अनामिका और वर्जना- हीरा, नीलम, लहसुनिया व गोमेद
2- ग्रह- चंद्रमा, रत्न- मोती, धातु- चांदी, वजन- दो, चार, छह व ग्यारह रत्ती, दिन सोमवार, अंगुली- अनामिका और वर्जना- हीरा, पन्ना, नीलम, गोमेद व लहसुनिया
यह भी पढ़ें – जानिये रत्न धारण करने के मंत्र
3- ग्रह- मंगल, रत्न- मूंगा, धातु- सोना, वजन- आठ रत्ती से अधिक, दिन-मंगलवार, अंगुली- अनामिका और वर्जना- हीरा, पन्ना, गोमेद, लहसुनिया व नीलम
4- ग्रह- बुध, रत्न- पन्ना, धातु- सोना-कांसा, वजन- तीन रत्ती से अधिक, दिन-बुधवार, अंगुली- कनिष्ठा और वर्जना- मोती व मूंगा
5- ग्रह- बृहस्पति, रत्न- पुखराज, धातु- सोना व चांदी, वजन- चार रत्ती से अधिक, दिन-गुरुवार, अंगुली- तर्जनी और वर्जना- हीरा, नीलम, गोमेद व लहसुनिया
6- ग्रह- शुक्र, रत्न- हीरा, धातु- चांदी, वजन- एक कैरेट से अधिक, दिन- शुक्र, अंगुली- अनामिका और वर्जना- माणिक्य, मोती, मंूगा, पीला पुखराज
7- ग्रह- शनि, रत्न- नीलम, धातु- लोहा-शीशा, वजन- चार रत्ती से अधिक, दिन- शनिवार, अंगुली- मध्यमा और वर्जना- माणिक्य, मोती, मूंगा व पीला पुखराज
यह भी पढ़ें –जानिए, आपका रत्न असली है, या फिर नकली
8- ग्रह- राहु, रत्न- गोमेद, धातु- पंचधातु, वजन- चार रत्ती से अधिक, दिन- बुधवार, अंगुली- मध्यमा और वर्जना- माणिक्य, मूंगा व मोती
9- ग्रह- केतु, रत्न- लहसुनिया, धातु- पंचधातु, वजन- पांच रत्ती से अधिक, दिन- शनिवार, अंगुली- माणिक्य, मूंगा, मोती व पीला पुखराज
यह भी पढ़ें – ऐसे पहचाने सभी प्रमुख रत्नों को