सपने में गाइड, गिटार, बन्दूकें, गन्दा नाला, गटर

0
1307
Guide, guitar, guns, sewer, gutter in dream

प्रदर्शक ( गाइड )– किसी प्रदर्शक की सहायता से दृश्यों को देखना चहुंमुखी प्रसन्नता का सूचक है। यदि कोई गाइड की सहायता से मृत पशुओं का अद्भुदालय ( अजायब घर ) देखता है तो उसको चिन्ताओं और दुःखों का सामना करना पड़ेगा। परन्तु यदि कोई प्रदर्शक की सहायता से चिड़िया घर ( जू ) या प्राचीन प्रस्तर और मुर्तियों के संग्रहालय और वास्तुकला प्रदर्शनी को देखता है तो समझना चाहिए कि वह एक बड़ा विद्वान बनेगा।

कोई पुरूष यदि सपने में प्रदर्शक का कार्य करना देखे तो यह ठीक नहीं है। यह द्रष्टा के दरिद्र जीवन का सूचक है। परन्तु यदि कोई स्त्री अपने को गाइड का काम करती देखे तो वह प्रगतिशील और सुशील महिला के रूप में प्रसिद्ध होगी।

Advertisment

गिटार ( अंगरेजी सारंगी )– स्वप्न में गिटार देखना प्रेम व्यवहार में सफलता का द्योतक है। परन्तु टूटी हुई गिटार दोखे तो यह प्रेम में असफलता का सूचक है। गिटार बजाने और गाने का सपना बताता है कि द्रष्टा को प्रेमीमयी, सच्ची पत्नी मिलेगी।

बन्दूकें– बन्दूकें चलती हुई दीखें तो यह स्वप्न संकट का सूचक है। यदि कोई देखे कि वह बन्दूक चला रहा है, पर बन्दूक चलाते समय उसकी नली टुकड़े – टुकड़े हो गई है तो समझो अत्यन्त आवश्यकता के समय उसके मित्र और विश्वस्त सहायक भी धोखा देंगे। यदि कोई द्रष्टा पर बन्दूक से गोली चलाये पर उसके कोई चोट न लगे तो समझो उस पर किसी अपराध पर मुकदमा चलेगा पर, उसके विरूद्ध प्रमाण न होने से वह छूट जायेगा। यदि कोई स्त्री बन्दूक लिये हुए अपने को देखे तो इसका अर्थ यह है कि उसके घर पर सशस्त्र डाकू हमला करेंगे।

गन्दा नाला ( गटर )- नाले में गिरने का स्वप्न संकटकाल के आने का सूचक है। गटर से निकल आयें तो वह परीक्षाकाल में सफल होगा। यदि कोई नाले में धक्का दे दे तो यह मित्रों द्वारा धोखा दिये जाने का द्योतक है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here