सपने में बारूद, पेचिश, गरूड़, कान, कानों की बाली

0
341

बारूद- स्वप्न में बारूद देखना सूचित करता है कि द्रष्टा अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेगा। यदि कोई बारूद तैयार करता है तो वह शीघ्र ही किसी अच्छी जगह पर नियुक्त होगा। यदि प्रतियोगी परीक्षार्थी है तो सफल उम्मीदवारों की सूची में उसका नाम सबसे ऊपर होगा।

पेचिश– यदि कोई सपना देखता है कि उसे पेचिश हो गयी है तो वह बहुत धनी या बड़ा ऑफीसर बनेगा।

Advertisment

गरूड़– यदि कोई स्वप्न में आकाश में उड़ते हुए गरूड़ों को देखता है तो यह उसके भाग्य और समृद्धि का सूचक है। ऊंचाई पर बैठा हुआ गरूड़ दिखाई दे तो द्रष्टा को सम्मान प्राप्त होगा। यदि गरूड़ द्रष्टा के सिर पर बैठा दिखाई दे तो यह अप्रिय घटना का सूचक है। यदि दो गरूड़ परस्पर लड़ते हुए दीखें तो द्रष्टा को अपने व्यापार में तीव्र प्रतियोगिता का मुकाबला करना पड़ेगा। अपना शिकार ( सर्प ) चोंच में पकड़े हुए गरूड़ दीखें तो द्रष्टा को धन प्राप्त होगा। यदि गरूड़ अपने घोंसले में आराम से बैठा हुआ दीखे तो द्रष्टा भी आराम का जीवन बितायेगा। यदि गरूड़ दूसरे के घोंसले में बैठा दीखे तो द्रष्टा नये उद्योगों का प्रयत्न करेगा यदि गरूड़ जमीन पर बैठा दोखे तो द्रष्टा की अवनति होगी।

कान- यदि कोई सपना देखे कि उसके कान काट लिये गए हैं तो उसकी आज्ञा का पालन होगा। पर यदि कोई दूसरे का कान कटा हुआ देखता है तो उसे कष्ट उठाना पड़ेगा। यदि स्वप्न में कोई अपना कान साफ करता है या दूसरे से साफ करवाता है तो उसे कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। यदि कोई देखे कि उसके कान पकड़े जा रहे हैं तो उसे शीघ्र ही किसी अपराध के लिए सजा मिलेगी। बाल युक्त कानों वाले व्यक्ति को देखे तो द्रष्टा को धन मिलेगा।

कानों की बाली ( इयररिंग )- स्वप्न में कानों की बाली देखना आनन्द और सुखी विवाहित जीवन का सूचक है। यदि विवाहित स्त्री स्वप्न में अपने कान में सोने की बाली पहनना देखे तो वह शीघ्र ही गर्भवती होकर एक सुन्दर बच्चे को जन्म देगी। यदि कोई पुरूष ऐसा सपना देखें तो वह जीवनपर्यन्त मूर्ख रहेगा। यदि कोई किसी दूसरे पुरूष को पीतल की कान की बाली पहने देखे तो समझो उसकी आमदनी घट जायेगी।

यदि किसी को कोई दूसरा व्यक्ति स्वप्न में इयररिंग भेंट करे तो समझो कि उसकी स्त्री शीघ्र ही गर्भवती होगी।

जानिये रत्न धारण करने के मंत्र

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here