रूमाल– यदि कोई रूमाल देखे तो उसके घर मेहमान आयेंगे। यदि किसी या कुमारी को कोई रूमाल भेंट में दे तो उसकी इच्छा का जीवन साथी मिल जायेगा। यदि किसी को अपने बिछौने पर किसी अपरिचित का रूमाल मिलता है तो यह बताता है कि उसके जीवन साथी ( पति या पत्नी) का उसके प्रति प्रेम कम हो जायेगा। रूमाल का खोना प्रेम व्यवहार की असफलता का सूचक है। यदि कोई अपने किसी अंग पर रूमाल बांधने का स्वप्न देखता है तो यह किसी भयंकर दुर्घटना से उसके चोट लगने का संकेत है।
फांसी– यदि कोई किसी को फांसी पर चढ़ाया जाता देखे तो वह फांसी पर चढ़ाया जाने वाला व्यक्ति धन और मान प्राप्त करेगा। यदि कोई अपने को ही फांसी के मचान पर जाता हुआ देखे तो उसे चतुर्मुखी सफलता और सारी कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी। अपने किसी सम्बन्धी को फांसी पर चढ़ाया जाता हुआ देखे तो परिवार बढ़ेगा।
आनन्द– यदि कोई अपने को आनन्द का जीवन बिताया देखे तो यह कष्टों और चिन्ताओं का सूचक है। किन्तु यदि कोई दूसरे को प्रसन्न देखकर प्रसन्न होने का स्वप्न देखे तो समझो उसका भविष्य उज्जवल है। यदि कोई वृद्ध अपने को प्रसन्न देखे तो वह आने वाले बहुत से वर्षों वक व्याधिग्रस्त रहेगा। यदि कोई देखता है कि उसे हानि हुई है और इस कारण उसके विरोधी प्रसन्न हैं तो यह उद्योग में भारी लाभ का द्योतक है। यदि सम्बन्धियों को प्रसन्न देखे तो परिवार में झगड़ा होगा।
प्रदर्शक ( गाइड )– किसी प्रदर्शक की सहायता से दृश्यों को देखना चहुंमुखी प्रसन्नता का सूचक है। यदि कोई गाइड की सहायता से मृत पशुओं का अद्भुदालय ( अजायब घर ) देखता है तो उसको चिन्ताओं और दुःखों का सामना करना पड़ेगा। परन्तु यदि कोई प्रदर्शक की सहायता से चिड़िया घर ( जू ) या प्राचीन प्रस्तर और मुर्तियों के संग्रहालय और वास्तुकला प्रदर्शनी को देखता है तो समझना चाहिए कि वह एक बड़ा विद्वान बनेगा।
कोई पुरूष यदि सपने में प्रदर्शक का कार्य करना देखे तो यह ठीक नहीं है। यह द्रष्टा के दरिद्र जीवन का सूचक है। परन्तु यदि कोई स्त्री अपने को गाइड का काम करती देखे तो वह प्रगतिशील और सुशील महिला के रूप में प्रसिद्ध होगी।
गिटार ( अंगरेजी सारंगी )- स्वप्न में गिटार देखना प्रेम व्यवहार में सफलता का द्योतक है। परन्तु टूटी हुई गिटार दोखे तो यह प्रेम में असफलता का सूचक है। गिटार बजाने और गाने का सपना बताता है कि द्रष्टा को प्रेमीमयी, सच्ची पत्नी मिलेगी।
बन्दूकें– बन्दूकें चलती हुई दीखें तो यह स्वप्न संकट का सूचक है। यदि कोई देखे कि वह बन्दूक चला रहा है, पर बन्दूक चलाते समय उसकी नली टुकड़े – टुकड़े हो गई है तो समझो अत्यन्त आवश्यकता के समय उसके मित्र और विश्वस्त सहायक भी धोखा देंगे। यदि कोई द्रष्टा पर बन्दूक से गोली चलाये पर उसके कोई चोट न लगे तो समझो उस पर किसी अपराध पर मुकदमा चलेगा पर, उसके विरूद्ध प्रमाण न होने से वह छूट जायेगा। यदि कोई स्त्री बन्दूक लिये हुए अपने को देखे तो इसका अर्थ यह है कि उसके घर पर सशस्त्र डाकू हमला करेंगे।
गन्दा नाला ( गटर )- नाले में गिरने का स्वप्न संकटकाल के आने का सूचक है। गटर से निकल आयें तो वह परीक्षाकाल में सफल होगा। यदि कोई नाले में धक्का दे दे तो यह मित्रों द्वारा धोखा दिये जाने का द्योतक है।
ओले – ओले या बर्फीले तूफान को देखना अनुकूल बाजार का सूचक है। यदि बिना वर्षा के ओले पड़ने का सपना दीखे तो द्रष्टा को उद्योग में आवश्यक हानि होगी। यदि किसी को बफांनी तुफान के कारण चोट लग जाय तो उसे गठिया या कोई और इसी प्रकार का रोग होगा। पर्वतीय प्रदेशों में रहने वालों के लिए भी यह स्वन अच्छा नहीं है और किसी आपत्ति के कारण उन्हें अपना देश छोड़ना पड़ेगा। गर्भवती स्त्रियां ऐसा स्वप्न देखें तो उसके पैदा होने वाले बच्चों को बहुत बुरे दिन भुगतने पड़ेंगे। कुमारियां देखे तो स्वार्थी पुरूषों से उनका विवाह होगा। पर किसान के लिए शुभ है। उसकी फसल बहुत अच्छी होगी।
बाल– यदि कोई देखे कि उसके बाल लम्बे हो गये है तो यह दरिद्रता और बीमारी का संकेत है। यदि किसी अन्य के बड़े हुए बाल देखे तो उसे दुनिया से घृणा हो जायेगी और वह सन्यासी बन जायेगा।
यदि कोई अपने बाल सफेद हुए देखे तो उसे शोक और चिन्ताओं का सामना करना पड़ेगा। यदि कोई बालों में कंघी करते देखे तो उसके सुख और आराम के दिन आने वाले हैं। यदि छोटे बाल देखे तो दुर्भाग्य के थोड़े ही दिन हैं। यदि कोई स्त्री अपने बाल बढ़े हुए देखे तो वह अपने पति के साथ आनन्दयुक्त दीर्घ जीवन बितायेगी। यदि कोई स्त्री अपने बाल झड़ते या छोटे होते या काटे जाते देखे तो यह उसके वैभव्य का द्योतक है। यदि कोई स्त्री बाल पकड़ कर खीचे जाने का स्वप्न देखे तो यह मृत्यु या किसी अन्य संकट के कारण अपने पति से पृथक् हो जायेगी।
प्रभामण्डल– यदि कोई देखे कि उसका मुख प्रभामण्डल से युक्त है तो वह शीघ्र ही लोंगो में प्रतिष्ठित होगा अथवा राज्य की ओर से उच्च सम्मान प्राप्त करेगा।
यदि कोई ऐसा व्यक्ति जिस पर मुकदमा चल रहा हो, यह स्वप्न देखे तो उस पर अपराध नहीं सिद्ध किया जा सकेगा और वह छूट जायेगा। यदि विवाहित स्त्री ऐसा सपना देखे तो उसके पति का सारा परिवार उसका आदर करेगा। विधवा देखे तो पवित्रता का आदर्श समझी जायेगी और वह अपने नैतिक उपदेश द्वारा समाज का हित करेगी।
रस्सा – रस्सा देखना समृद्धि का सूचक है। रस्से से घोड़े को बांधने का सपना द्रष्टा के बन्दी जीवन का संकेत करता है किसी दूसरे व्यक्ति को रस्से से बांधे जाने का स्वप्न देखे तो स्वप्न देखने वाले पर धोखा देने के अपराध का मुकदमा चलेगा। यदि कोई स्त्री रस्सी से बांधे जाने का स्वप्न देखे तो उसका पति उच्च पद को प्राप्त होगा।
हथौड़ा – यदि स्वप्न में हथौड़ा देखे तो द्रष्टा को निकट भविष्य में ही बड़ा अधिकार प्राप्त होगा और प्रभाव बढ़ेगा। हथौड़े का प्रयोग करने का स्वप्न देखे तो यह कठिनाइयों को आसानी से पार कर जायेगा। यदि कोई द्रष्टा को हथौड़ा मारे तो समझो व्यापार में उसके बहुत से विरोधी होंगे।
हाथ– स्वप्न में दोनों हाथों का काटा जाना देखना देवी सहायता का सूचक है। यदि कोई देखे कि उसके हाथ लम्बे और मजबूत हैं तो यह उसकी सफलता का प्रतीक है। यदि कोई देखे कि उसके हाथ पहले से अधिक लाल हो गये हैं तो वह उसके और बड़े अधिकार का द्योतक है। यदि कोई अपने हाथ मुलायम और पीले पड़ते देखे तो समझो वह बीमार पड़ेगा। यदि कोई स्त्री अपने हाथ कठोर होते देखे तो यह उसके कठोर भाग्य का सूचक है।
किसी अपरिचित से हाथ मिलाना मित्र प्राप्ति का द्योतक है। यदि कोई अपने दोनों हाथ धन से भरे हुए देखे तो समझो उसे बहुत सी सम्पत्ति मिलेगी।
।