हाथ जोड़कर नमस्कार करने के फायदे

1
4257

हिंदू धर्म में हाथ जोड़ कर नमस्कार करने की परम्परा आदिकाल से चली आ रही है। यह प्रथा आज भी जीवन्त है, लेकिन चलन जरूरत कम हो गया है। वह भी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से कम हुआ है, क्योंकि पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के कारण हाथ मिलाने का चलन बढ़ गया है। इससे कीटाणु एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाते हैं। इसका नकारात्मक पहलू है, जबकि हाथ जोड़ कर नमस्कार से हमारे मन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

इस परंपरा का वैज्ञानिक तर्क यह है नमस्ते करते समय सभी अंगुलियों के शीर्ष आपस में एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं और इससे उन पर दबाव पड़ता है। हाथों की अंगुलियों की नसों का संबंध शरीर के सभी प्रमुख अंगों से होता है। इसी वजह से जब अंगुलियों पर दबाव पड़ता है तो इस एक्यूप्रेशर (दबाव) का सीधा असर हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है। ऐसे अभिवादन करने से हमारी स्मरण शक्ति में वह व्यक्ति लम्बे समय तक रहता है।

Advertisment

ऐसे अभिवादन करने से शारीरिक पवित्रता भी बनी रहती है, क्योंकि हम प्रतिदिन हम सैकड़ों लोगों से मिलते है, ऐसे में आपको इस अंदाजा भी नहीं होता है, सामने हाथ वाले व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा हैं। स्वच्छता को लेकर उदासीन है या फिर गंभीर रहता है। बहरहाल हाथ जोड़कर नमस्कार हर दृष्टि से हमारे लिए उचित ही प्रतीत होता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here