सांगा का अपमान मेवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा, हिला देंगे अखिलेश की चूलें: राठौड़

0
27

हिंदू विरोधी है सपा

चित्तौड़गढ़, 25 मार्च (एजेंसी)। राजस्थान के खेल एवं युवा मामले के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मेवाड़ के महाराणा सांगा पर समाजवादी पार्टी सांसद की टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वीर योद्धा सांगा का अपमान मेवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा।
श्री राठौड़ ने मंगलवार को यहां आयोजित जौहर मेले को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीर योद्धा सांगा पर ऐसी टिप्पणी करने वाले वही लोग है जो ऐसे वीर योद्धाओं से मिली आजादी का फायदा उठाकर सवाल करते हैं। ये वही लोग हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल करके सेना के योद्धाओं पर सवाल करते खड़े है।
उन्होंने कहा कि राणा सांगा पर इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी को मेवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा। वामपंथी विचारधारा के लोग वीर योद्धाओं का अपमान करते रहे हैं, जबकि ऐसे लोगों को हमारे बलिदानियों को धन्यवाद देना चाहिए कि इन योद्धाओं ने हमारी सनातन संस्कृति और आजादी को अक्षुण्ण रखा है। इन महान लोगों ने हमें इतिहास दिया है और इनसे प्रेरणा लेकर हमें आने वाली पीढ़ी को भविष्य देना है। इनके जीवन बलिदान और संघर्ष से हमें प्रेरणा मिलती है और जीवन कैसे जीना है, इसका संकल्प लेने की शक्ति मिलती है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here