सपने में घुड़सवार, मजाक, खुशी, यात्रा और जलपात्र

0
31

घुड़दौड़- का सवार यदि कोई व्यक्ति किसी घुड़दौड़ के सवार को नौकर रखने का स्वप्न देखे तो वह धनवान् बनेगा और समाज में उसका उच्च स्थान होगा। यदि कोई घुड़दौड़ के सवार के रूप में नौकर रखे जाने का स्वप्न देखे तो खेलों के विषय में उसे उच्च सम्मान प्राप्त हो। यदि घुड़दौड़ में किसी सवार को घोड़े पर चढ़े देखे तो उसे मित्रों द्वारा किसी मनोरंजन का निमंत्रण मिलेगा। घुड़दौड़ के सवार से बात करे तो वह दौड़ में दांव जीतेगा।

मजाक- यदि कोई व्यापारी किसी अपरिचित से मजाक करता है तो उसके व्यापार में अचानक कमी हो जायेगी। मित्रों से मजाक करने का स्वप्न उनसे पृथक् भाव का सूचक है। शत्रुओं से मजाक करना उन पर विजय का द्योतक है। यदि पत्नी से मजाक करे तो उससे मतभेद हो। प्रेमिका से मजाक करे तो उसकी होने वाली पत्नी बहुत प्रिय होगी अपने नौकरों से मजाक का स्वप्न उसके कुप्रबन्ध को प्रकट करता है।

Advertisment

खुशी- यदि कोई प्रसन्न होने का स्वप्न देखें तो उसे कठिनाइयां और कष्ट होंगे।

यात्रा ( सफर ) – सफर पर जाने का सपना अच्छे भाग्य का प्रतीक है। यदि कोई व्यापारी विदेश यात्रा पर जाने का स्वप्न देखें तो उसे व्यापार में भारी लाभ हो। यदि कोई अपनी प्रेमिका के साथ सफर करे तो उनका शीघ्र ही विवाह हो। यदि वृद्ध पुरूष यात्रा पर जाने का सपना देखे तो उसकी मृत्यु सन्निकट समझो। यदि कोई सैनिक ऐसा देखे तो उसकी टुकड़ी मोर्चे पर जायेगी और उसे उच्च सैनिक सम्मान प्राप्त होगा। गर्भवती स्त्री के लिए ऐसा सपना अच्छा नहीं, उसके समय से पूर्व ही प्रजनन हो। कैदी के लिए भी यह अच्छा नहीं, उसे दुराचरण के लिए आजोवन देश निकाला हो।

जज – यदि जज से मुठभेड़ का सपना दीखे तो पारिवारिक झगड़े हों और मुकदमें बाजी में भारी खर्च हो। जज के रूप में काम करने का स्वप्न देखें तो उच्च स्थिति को प्राप्त हो। यदि कोई अपराधी के रूप में जज की अदालत में उपस्थित होने का सपना देखे तो उसे किसी अपराध में सजा हो। यदि सपने में जज को प्रसन्न करे तो किसी सम्बन्धी की वसीयत से सम्पत्ति मिले।

जलपात्र ( घड़ा, लोटा या सुराही) – भरा जलपात्र दीखे तो खुशहाली का प्रतीक है। रोगी देखे तो रोग से छुटकारा हो। किन्तु यदि खाली जलपात्र दीखे तो भिक्षावृत्ति का सूचक है। यदि सपने में जलपात्र बेचे तो बड़ी गरीबी हो। यदि कोई कुमार किसी स्त्री को दूध या पानी से भरा हुआ पात्र लाते देखे तो उसका विवाह अत्यन्त सुन्दर लड़की से शीघ्र होगा। कुएं से घड़े द्वारा पानी खींचने का सपना सफर का सूचक है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here