गरीबों के हिस्सों पर कैसे डकैती डालती है सपा: योगी

0
3545

काशी विश्वनाथ और मां विंध्यवासिनी धाम प्रदेश को दिला रहे हैं नई पहचान- योगी

सुरक्षा व सम्मान सबको, लेकिन गरीब के हिस्से पर डकैती डालने का हक किसी को नहीं- सीएम

Advertisment

विकास और बुलडोजर दोनों साथ-साथ चले, इसके लिए दमदार सरकार चाहिए – योगी

लखनऊ 05 मार्च 2022। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही और औराई विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और सपा पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि सपा का विकास कब्रिस्तान का बाउंड्री वाल बनाना था। वहीं हमने सभी तीर्थों, स्मारकों और महापुरुषों के स्थलों का जीर्णाेद्धार कराने का कार्य किया है। काशी विश्वनाथ धाम और मां विंध्यवासिनी धाम प्रदेश को नई पहचान दिला रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छह चरणों के बाद ही भाजपा पूर्ण बहुमत से काफी आगे है। इसको देखते हुए विपक्षियों ने विदेश भागने की तैयारी कर ली है। सातवें चरण के बाद आपके वोट से दमदार सरकार बनेगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 के पहले की सरकारों की कार्यपद्धति अपने देखी होगी। उस समय बिजली ही नहीं मिल पाती थी। आज बिजली आती है और बिना भेदभाव के सबको पर्याप्त बिजली मिल रही है। 2017 के पहले सरकारें बिजली देने में भी भेदभाव करती थीं। हमने हर गांव और मजरों तक बिजली पहुंचाई और लोगों को फ्री बिजली कनेक्शन दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने सबको फ्री वैक्सीन दी है। अगर सपा-बसपा की सरकार होती तो यह वैक्सीन ब्लैक हो जाती। गरीबों के हिस्सों पर कैसे डकैती डाली जाती है, इसके उदाहरण सपा-बसपा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल खंड में बिना भेदभाव के दो बार राशन मिला है। सुरक्षा व सम्मान सबको, लेकिन गरीब के हिस्से पर डकैती डालने का हक किसी को नहीं। यही सबका साथ, सबका विकास है। पहले गरीबों की इन्हीं योजनाओं पर डकैती पड़ती है। सपा के गुर्गे और बहन जी का हाथी राशन खा जाते थे।

पांच साल पहले जो कहा था, उसे पूरा किया-योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के कारण ही आज भदोही के कालीन उद्योग को वैश्विक मंच पर मान्यता मिल रही है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। हमने पांच साल पहले जो कहा था, उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि सपा परेशान है कि विकास का पैसा कहां से आया है। उनके समय विकास नहीं होता था। दंगे होते थे, अराजकता फैलती थी और लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं होता था। सपा की संवेदना माफिया, अपराधी और गुंडों के प्रति थी, इसलिए विकास नहीं करा पाये। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने अपने कार्यक्रमों को जिस मजबूती से आगे बढ़ाया है, वह किसी से छिपा नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास और बुलडोजर दोनों साथ-साथ चले, इसके लिए दमदार सरकार चाहिए। इसके लिए भदोही की सभी सीटों पर विजय दिलाइये। सुरक्षा, विकास और गरीबों के कल्याण के लिए भाजपा की सरकार आवश्यक है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here