छछूंदर के घर में दिखने के क्या मायने होते हैं आईये, इस बारे में हम जानते हैं। छछूंदर का घर में दिखना कई बड़े भविष्य को लेकर संकेत देता है। चूंकि छछूंदर माता महालक्ष्मी का संदेशवाहक माना जाता है, इसलिए छछूंदर का दिखना इस बात का सूचक होता है कि आपके घर में माता महालक्ष्मी की कृपा शीघ्र ही बरसने वाली है।
सुबह के समय घर में छछूंदर दिखने का क्या मतलब है आईए जानते हैं, सुबह के समय छछूंदर का दिखना यह इस बात का संकेत है कि आपका अच्छा समय हो आने वाला है। यदि छछूंदर शाम या रात के समय दिखता है या आपके घर में आता है तो इसका मतलब यह है कि आपको शीघ्र ही भविष्य में धन-धान्य की प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं। माता महालक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने वाली है।
छछूंदर अगर आपका एक पूरा गोल चक्कर काट लेती है तो इसका मतलब यह है कि आपके ऊपर आने वाली कोई बहुत बड़ी विपत्ति टल चुकी है और मां माता महालक्ष्मी की कृपा से आप उस संकट से मुक्त हो चुके हैं। हालांकि ऐसा होता बहुत ही कम है कि छछूंदर आपका पूरा चक्कर लगा दे।
दीपावली वाले दिन अगर छछूंदर घर में दिख जाए तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है । धर्म शास्त्रों के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि माता महालक्ष्मी आपके घर में प्रवेश कर रही हैं।
किसी भी शुक्रवार के दिन नारियल लेकर महालक्ष्मी के मंदिर मे जाएं। साथ में कमलगट्टे की 108 मनको की माला भी लेकर जाएं। ॐ महालक्ष्म्यै नमो नमः का जाप करें और नारियल को अभिमंत्रित कर लें।
11 शुक्रवार तक इस नारियल के छोटे-छोटे टुकड़े कर उस जगह पर रख दें जहां पर छछूंदर का आना-जाना होता है, ताकि वह इस नारियल के टुकड़े को खा ले, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है कि वह नारियल का टुकड़ा किसी भी सूरत में आपके या किसी के पैरों से स्पर्श नहीं होना चाहिए। केवल 11 शुक्रवार तक अगर आप इस उपाय को श्रद्धा पूर्वक अपना लेते हैं तो निश्चित मानिए की माता महालक्ष्मी की कृपा से आप धन-धान्य से संपन्न हो जाएंगे। अतुल्य वैभव की आपको शीघ्र ही प्राप्ति होगी। धन आगमन के आपके लिए इतने रास्ते खुल जाएंगे कि आप स्वयं उसे पर यकीन नहीं कर पाएंगे।
[…] छछूंदर को यह खिला दें होंगे मालामाल […]