सपने में स्याही, सराय, तहकीकात, दिवालिया, अपमान, बीमा

0
41
Fan, farewell, field, crime in dream

स्याही- स्याही देखे तो सारी इच्छाएं पूर्ण हों यदि स्याही फैल जाने का स्वप्न देखे तो उसका व्यापार वृद्धि को प्राप्त हो। यदि नयी स्याही बनावे तो वह लाभदायक व्यापार करेगा। यदि स्याही दूसरे को देवे तो उसके कुछ मित्र उसकी सहायता से सफलता प्राप्त करेंगे।

सराय – सराय का दीखना दुर्भाग्य और धनहानि का सूचक है। यदि दूसरे को सराय में जाते देखे तो लाभ होगा। सराय बनाये तो वह दूसरों से धन ठगे। यदि कोई पुरानी और बरबाद सराय देखे तो वह अपनी नौकरी छूटने या उद्योग असफल होने के कारण बड़ी मुसीबत में फंसेगा। यदि कोई कुमार सराय में प्रवेश होने का स्वप्न देखे तो वह अपनी प्रेमिका से निराश होगा जो कि बेवफा सिद्ध होगी। सराय में मकान मालकिन से बात करने का तात्पर्य सम्बन्धियों से झगड़ा होना है। सराय में सोने का स्वप्न दूर देश की यात्रा पर जाने का द्योतक है।

Advertisment

अन्वेषण ( तहकीकात )- किसी अन्वेषण में भाग लेने का स्वप्न भारी खर्च का सूचक है। यदि कोई देखे कि वह तहकीकात कर रहा है तो उसकी पदोन्नति होगी। यदि कोई स्त्री किसी तहकीकात में साक्षी के रूप में उपस्थित होने का स्वप्न देखे तो उस पर किसी गंभीर अपराध का मुकदमा चलाया जाये।

दिवालिया- यदि कोई दिवालिया होने का स्वप्न देखे तो वह एक बड़ी अचल सम्पत्ति प्राप्त करेगा।

अपमान- यदि कोई अपमानित होने का स्वप्न देखे तो निकट भविष्य में ही झगड़ा होगा। दूसरों का अपमान करने का सपना प्रकट करता है कि वह दूसरों की दृष्टि में ऊंचा उठेगा। यदि कोई किसी अपने से उच्चाधिकारी का अपमान करे तो शीघ्र ही पदोन्नित को प्राप्त होगा और वेतनवृद्धि भी होगी। यदि शत्रु का अपमान करे तो शत्रु शीघ्र ही उसके आगे आत्मसमर्पण कर देगा।

बीमा- यदि कोई देखे कि उसने अपने जीवन का बीमा कराया है तो समझो वह दुर्घटनाग्रस्त होगा जिसके कारण बहुत दिनों तक चिंता रहेगी। किसी बीमा कम्पनी का सदस्य बने तो व्यापार में खूब फायदा हो। यदि अपने परिवार के किसी सदस्य का बीमा करावे तो परिवार में वृद्धि हो। बीमा कम्पनी का एजेन्ट बने तो अपने मित्रों द्वारा लाभ उठायें। यदि आग की बीमा कम्पनी चलाये तो किसी उच्च स्थान से गिरे।

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here