इस साधारण फूल से दूर होगी विवाह की अड़चन

0
1021

फूलों का प्रयोग हमारी संस्कृति में विशेष रूप से किया जाता है। यह अक्सर सज्जा के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं। यह प्रयोग माहौल को खुशनुमा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, शायद इसी वजह से फूलों के प्रयोग का प्रचलन है।

आइये, आज हम आपको ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे है, जिसका प्रयोग कर आप विवाह की अड़चन को दूर कर सकते हैं। विशेष तौर पर लड़कियों के विवाह की अड़चन को दूर करने में यह बहुत सहायक हो सकता है, लेकिन अगर इस फूल को गलत स्थान पर लगा दिया तो इसके दुष्परिणाम भी हो सकते हैं। आइये वह फूल कौन सा है, जिसके प्रयोग से विवाह की अड़चन दूर होती है। कहां लगाना इसे सही रहता है। घर के किसी भाग की शक्ति में वृद्धि करने के लिए फूलों का उपयोग किया जा सकता है। जिस फूल के बारे में हम आपको बता रहे है, वह है पियोनिया का फूल।

Advertisment

पियोनिया के फूल का अधिक मात्रा में प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि यह सामान्य रूप से स्त्रियों से सम्बन्धित माना जाता है। अगर किसी परिवार में लड़कियों की संख्या ज्यादा है और लड़कियां विवाह करने योग्य हो गई है तो घर में पियोनिया के फूलों वाला चित्र लटकाना बहुत प्रभावशाली माना जाता है। चित्र को लटकाने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान आपका ड्राइंगरूम माना जाता है। इससे परिवार को विवाह का मनचाहा सौभाग्य प्राप्त हो सकता है। पोस्टर या चित्र लगाने के बजाय पियोनिया के असली फूल भी उपयोग में लाए जा सकते हैं। इन फूलों को बैठक के दक्षिण – पश्चिम दिशा के कोने में रखना चाहिए।

अगर कोई विवाहित स्त्री अपने शयनकक्ष के अंदर पियोनिया के फूल का चित्र लटकाती है तो इससे उसके पति के किसी परायी स्त्री से सम्बन्ध विकसित हो सकते हैं। अगर किसी परिवार में एक ही लड़की हो, वह विवाह करने योग्य हो गई हो तथा उपयुक्त वर की तलाश हो तो उसे अपने शयनकक्ष के बाहर दरवाजे के बिल्कुल सीध में पियोनिया के फूल का चित्र लटकाना चाहिए। यह किसी एक के जीवन में प्रणय ( विवाह ) का भाग सक्रिय कर सकता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here