इस मंत्र का जप करके लगाएं तिलक, पूजन में तिलक लगाना जरूरी

1
26801
सप्तपुरी में द्वारिकापुरी

tilak, poojan mein tilak lagaana jarooreeवैसे तो आम तौर पर श्रद्धालू पूजन के समय तिलक जरूर धारण करते हैं, लेकिन आज के दौड़भाग के युग में बिना तिलक लगाए भी पूजा करने लगे है, जो कि किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। उन्हंे ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह धर्म संगत नहीं है।

यह भी पढ़ें- जानिए, रुद्राक्ष धारण करने के मंत्र

Advertisment

यदि पूजा का पूर्णफल आप चाहते हैं तो तिलक आवश्य लगाना चाहिए, बिना तिलक लगाए पूजन करने से पूर्णफल की प्राप्ति सम्भव नहीं है, इसलिए धर्म शास्त्रों में तिलक के महत्व को महिमा मंडित किया गया है, इसलिए सभी श्रद्धालुओं को भावयुक्त होकर तिलक धारण करना चाहिए, इससे पूर्ण फल की प्राप्ति होती है। तिलक लगाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। तिलक लगाकर भोजन ग्रहण करने को धर्म शास्त्रों में धर्म संगत बताया गया है। यही वजह है कि मंदिरों में तिलक लगाया जाता है, ताकि भक्त को उसके दर्शन का पूर्ण फल की प्राप्ति हो सके और वह उनकी कृपा मनोवांछित फल प्राप्त कर सके।


किसी देवी-देवता के मंत्र के जप को आरम्भ करने से पहले हवन पूजन के समय रोली या चंदन का तिलक आवश्य लगाना चाहिए। वैसे तो हिंदू धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि नित्य क्रिया से निवृत्त क्रिया से निवृत्त होकर स्नान के बाद तिलक लगाना चाहिए, इसके बाद देवी- देवताओं का पूजन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें – जानिये रत्न धारण करने के मंत्र

इसके बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए। बिना तिलक लगाए भोजन भी नहीं करना चाहिए। बिना तिलक लगाए भोजन करने को भी धर्म शास्त्रों ने निंदित माना है लेकिन आज के दौर में यदि इतना समय नहीं तो भी मंत्र जप करते समय आवश्य तिलक आवश्य लगाएं।
मंत्र है-
केशवानन्द गोविन्द वाराह पुरुषोत्तम।
पुण्यं यशस्यमायुष्यं तिलकं मे प्रसीदतु।।
कान्ति लक्ष्मीं धृतिं सौख्यं सौभाग्यमतुलं बलम्।
ददातु चन्दनं नित्यं सततं धारयाम्यहम्।।

सामान्य तिलक लगाने का मंत्र-
केशवानन्द गोविन्द वराह पुरुषोत्तम ।
पुण्यं यशस्यमायुष्यं तिलकं मे प्रसीदतु ।।

चंदन तिलक – मंत्र
1- कान्ति लक्ष्मीं धृतिं सौख्यं सौभाग्यमतुलं
बलम् ।
ददातु चन्दनं नित्यं सततं धारयाम्यहम् ।।
2- चंदनस्य महत्पुण्यं पवित्रं पापनाशनं।
आपदां हरते नित्यं लक्ष्मी तिष्ठति सर्वदा।।

यह भी पढ़ें- तिलक लगाने का महत्व, प्रकार व वर्जनाएं

यह भी पढ़ें काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं

यह भी पढ़ें- जानिए, गाय का झुंड का बैठना, काले वस्त्र दिखना, ठोकर लगने और शहद का छत्ता देखना शुभ है या अशुभ

यह भी पढ़ें – नशे से मुक्ति चाहिए तो करें गाय के दूध का सेवन, गाय के दूध में होता है स्वर्णाक्षर

यह भी पढ़ें – गौ माता करेगी एड्स से रक्षा

यह भी पढ़ें – वैैष्णो देवी दरबार की तीन पिंडियों का रहस्य

यह भी पढ़ें – जानिए, क्या है माता वैष्णवी की तीन पिण्डियों का स्वरूप

यह भी पढ़ें – जाने नवरात्रि की महिमा, सभी मनोरथ सिद्ध करती हैं भगवती दुर्गा

यह भी पढ़ें – भगवती दुर्गा के 1०8 नामों का क्या आप जानते हैं अर्थ

यह भी पढ़ें –नवदुर्गा के स्वरूप साधक के मन में करते हैं चेतना का संचार

यह भी पढ़ें – जाने, योग क्या है, क्यों करें आप योग और किस लिए करते हैं योग

यह भी पढ़ें – क्या है पतंजलि का आष्टांग योग,बीस से अधिक उपनिषदों में भी योग का उल्लेख

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here