इस नदी का पानी छूने मात्र से सारे पुण्य नष्ट हो जाते हैं ?

0
28971
कर्मनाशा एक शापित नदी

कर्मनाशा एक शापित नदी
कर्मनाशा नदी एक शापित नदी है। बिहार-यूपी में बहने वाली इस नदी का पानी छूने से लोग डरते हैं। उत्तर भार के प्रमुख राज्य बिहार के कैमूर जिले से निकलने वाली कर्मनाशा नदी यूपी के सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर से होकर बहती है और बक्सर के पास गंगा में मिल जाती है।

पानी को भी छूने से लोग डरते हैं
देश में जिस तरह गंगा को सबसे पवित्र नदी माना जाता है, वैसे ही यहां एक ऐसी नदी भी है जिसके पानी को भी छूने से लोग डरते हैं। गंगा के ठीक उलट इसके बारे में कहा जाता है कि इस नदी का पानी छूने से काम बिगड़ जाते हैं और आपके अच्छे कर्म भी मिट्टी में मिल जाते हैं। इस नदी का नाम कर्मनाशा है। कर्मनाशा दो शब्दों से बना है, कर्म- यानी काम और नाशा मतलब- नाश होना। वैसे, दिलचस्प बात ये भी है कि यही नदी बाद में गंगा में जाकर मिल जाती है। कर्मनाशा नदी को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं। ऐसा कहा जाता है कि प्राचीन समय में कर्मनाशा नदी के किनारे रहने वाले लोग इसके पानी से भोजन बनाने से भी परहेज करते थे और फल खाकर गुजारा करते थे।

Advertisment

कैमूर से निकलती है कर्मनाशा नदी

बिहार के कैमूर जिले से निकलने वाली कर्मनाशा नदी बिहार और उत्तर प्रदेश में बहती है। यह एक तरह से बिहार और यूपी को बांटती भी है। कर्मनाशा नदी यूपी के सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर से होकर बहती है और बक्सर के पास गंगा में मिल जाती है। इस नदी के बारे में माना जाता है कि जो भी इस नदी का पानी छूता है तो उसके बने-बनाये काम बिगड़ जाते हैं। इस नदी की लंबाई करीब 192 किलोमीटर है। इस नदी का 116 किलोमीटर का हिस्सा यूपी में आता है जबकि बचे हुए 76 किलोमीटर बिहार और यूपी को बांटते हैं।

कर्मनाशा नदी की कहानी

इस नदी को लेकर प्रचलित एक पौराणिक कथा के अनुसार राजा हरिशचंद्र के पिता सत्यव्रत बेहद पराक्रमी थी। उन्होंने एक बार अपने गुरु वशिष्ठ से सशरीर स्वर्ग में जाने की इच्छा व्यक्त कर दी। गुरु वशिष्ठ ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद नाराज सत्यव्रत विश्वामित्र के पास चले गये और यही बात दोहराई। साथ ही उन्होंने वशिष्ठ के मना करने की बात भी बताई। वशिष्ठ से शत्रुता के कारण विश्वामित्र राजा सत्यव्रत को स्वर्ग में भेजने के लिए तैयार हो गये। विश्वामित्र ने अपने तप के बल पर यह काम कर दिया। इसे देख इंद्र क्रोधित हो गये और उन्हें उलटा सिर करके वापस धरती पर भेज दिया। विश्वामित्र ने हालांकि अपने तप से राजा को स्वर्ग और धरती के बीच रोक दिया। ऐसे में सत्यव्रत बीच में अटक गये और त्रिशंकु कहलाए।

राजा की लार से बन गई नदी

कथा के अनुसार देवताओं और विश्वामित्र के युद्ध के बीच त्रिशंकु धरती और आसमान में उलटे लटक रहे थे। इस बीच उनके मुंह से तेजी से लार टपकने लगी और यही लार नदी के तौर पर धरती पर प्रकट हुई। धारणा है कि ऋषि वशिष्ठ ने राजा को चांडाल होने का शाप दे दिया था और चूकी उनकी लार से नदी बन रही थी, इसलिए इसे शापित कहा गया।

जानिये रत्न धारण करने के मंत्र

आदि शक्ति दुर्गा के नौ स्वरूपों में से महासरस्वती अवतार की रहस्य गाथा और उनकी प्रसन्नता के मंत्र

पावन सप्त सरिता में गोदावरी: महापुण्यदायी

आदि शक्ति दुर्गा के नौ स्वरूपों में से महासरस्वती अवतार की रहस्य गाथा और उनकी प्रसन्नता के मंत्र

जानिये रत्न धारण करने के मंत्र

Durga Shaptshati

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here