जय अनुसंधान- यूपी के रोहित ने 45 दिन में ऐसी इलेक्ट्रॉनिक चॉपर बना दिया जो 2 घंटे चार्ज होकर चलता है 1080 किमी

0
1853

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। बागपत जिले में रहने वाले रोहित शर्मा ने ईको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक चॉपर बाइक बनाई है। इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 700 किलोग्राम भार उठा सकती है। इस बाइक को चार्ज होने में महज 2 घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज होने पर यह 1080 किलोमीटर तक चल सकती है।

इस बाइक की खासियत देखकर हर कोई हैरान है।रोहित शर्मा ने मेरठ के प्राइवेट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और अपने गांव में ईको फ्रेंडली शानदार इलेक्ट्रॉनिक चॉपर बाइक तैयार कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जहां तक यह खबर पहुंच रही है वहां हर ओर रोहित और उसकी यूनिक बाइक की चर्चा हो रही है।

Advertisment

रोहित शर्मा बागपत के एक छोटे से गांव मितली का रहने वाले हैं। उन्होंने मेरठ के दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। रोहित का कहना है कि चॉपर बाइक देश में नहीं बनती है, इसलिए यह पहली इलेक्ट्रिकल चॉपर बाइक है जो उन्होंने खुद बनाई है। यह चॉपर बाइक 13 फीट लंबी है। उनका दावा है कि यह दुनिया की सबसे लंबी बाइक है। इसके लिए उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए इसका आवेदन भी किया है। चॉपर बाइक को 0 से 40 तक का पिकअप पकड़ने में महज केवल 3 सेकेंड का वक्त लगता है।

रोहित की मानें तो उसकी यह बाइक दुनिया की सबसे बड़ी पावरफुल इलेक्ट्रॉनिक बाइक है जो पूरी तरह से इको फ्रेंडली है। रोहित ने अपनी इस बाइक का नाम ‘महाबली’ रखा है। इस बाइक को बनाने में रोहित को 45 दिन का समय लगा। इसके लिए वह दो साल तक पैसे जोड़े, इसे बनाने में एक लाख 20 हजार रुपये की लागत आई है। बाइक को पूरी तरह हाथ से बनाया गया है। इसकी चेसिस और पूरी बॉडी हाथ से बनाई है। सिर्फ टायरों को बाहर से खरीदा गया। रोहित ने दावा किया कि अब तक चॉपर बाइक अमेरिका में चलती थी और यह हिंदुस्तान की बनी हुई पहली चॉपर बाइक होगी।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here