खंडवा, 02 अप्रैल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम मोकलगांव के पास इन्दौर-इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज पैदल विहार कर रहे एक जैन संत का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जैन संत श्री गजेंद्रमुनिजी अपने दो संतो के साथ नागपुर चातुर्मास पूर्ण कर इंदौर की तरफ जा रहे थे। तभी सुबह एक तेज गति से अनियांत्रित वाहन ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उन्होंने मौके पर ही प्राण त्याग दिए। पंधाना में जैन समाज ने विधिविधान से उनका अंतिम संस्कार किया जिसमें उनके परिजन भी शामिल हुए।
श्वेताम्बर जैन समाज के प्रमुख अभय जैन ने बताया कि 69 वर्षीय जैन संत गजेन्द्र मुनि जी मा.सा. नागपुर का चातुर्मास पूर्ण कर दो संतो नरेंद्र मुनि जी मा.सा. एवं सचिन मुनि जी मा.सा के साथ इंदौर के लिए विहार कर रहे थे। आज सुबह जब वे इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर मोकलगांव के पास से पदयात्रा करते हुए जा रहे थे तभी एक तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना के बाद वह ट्रक समीप ही एक पुल से टकराकर पलट गया। उसका ड्राइवर मौके से फ़रार हो गया।
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जैन समाज के लोग एकत्रित हुए और पंधाना में पोस्टमार्टम के उपरांत विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान उनके परिजन भी पहुंच गए थे, जिसमे उनकी बेटी और दामाद ने मुखाग्नि दी। पंधाना पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जबकि ड्राइवर की तलाश की जा रही है।