सड़क दुर्घटना में जैन संत का निधन

0
12

खंडवा, 02 अप्रैल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम मोकलगांव के पास इन्दौर-इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज पैदल विहार कर रहे एक जैन संत का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।


पुलिस सूत्रों के अनुसार जैन संत श्री गजेंद्रमुनिजी अपने दो संतो के साथ नागपुर चातुर्मास पूर्ण कर इंदौर की तरफ जा रहे थे। तभी सुबह एक तेज गति से अनियांत्रित वाहन ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उन्होंने मौके पर ही प्राण त्याग दिए। पंधाना में जैन समाज ने विधिविधान से उनका अंतिम संस्कार किया जिसमें उनके परिजन भी शामिल हुए।

Advertisment


श्वेताम्बर जैन समाज के प्रमुख अभय जैन ने बताया कि 69 वर्षीय जैन संत गजेन्द्र मुनि जी मा.सा. नागपुर का चातुर्मास पूर्ण कर दो संतो नरेंद्र मुनि जी मा.सा. एवं सचिन मुनि जी मा.सा के साथ इंदौर के लिए विहार कर रहे थे। आज सुबह जब वे इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर मोकलगांव के पास से पदयात्रा करते हुए जा रहे थे तभी एक तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना के बाद वह ट्रक समीप ही एक पुल से टकराकर पलट गया। उसका ड्राइवर मौके से फ़रार हो गया।


इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जैन समाज के लोग एकत्रित हुए और पंधाना में पोस्टमार्टम के उपरांत विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान उनके परिजन भी पहुंच गए थे, जिसमे उनकी बेटी और दामाद ने मुखाग्नि दी। पंधाना पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जबकि ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here