जानिए, शीर्षासन कैसे करें और इसके लाभ

1
870

प्रारम्भ में यह दीवार के सहारे या किसी की सहायता से करना चाहिए। प्रथम कपड़े की इंडुरी या गुदगुदी गद्दी पर रोनों हाथों की कोहनी टेकें और इंडुरी यानी गद्दी को चारों ओर से हाथों के भीतर कर लें। उस पर अपना मस्तिष्क यानी सिर को रख्ों। माथ्ो के बल करने से विश्ोष लाभ होता है। पुन: हाथों पर पूरा बल देकर छाती-पेट आदि सभी शरीर धीरे-धीरे आसमान की ओर उठाएं। इस काम में जल्दबाजी न करें। फिर साधते-साधते आहिस्ता-आहिस्ता ऊपर की ओर पैर कर लें। शीर्षासन के बाद उतनी ही देर तक दोनों हाथ ऊपर करके सीधा खड़ा होना चाहिए। समय अधि से अधिक दो से पांच मिनट क्रिया के लिए उचित माना जाता है। शीर्षासन पांच मिनट से अधिक न करें। इससे नेत्रों पर कुप्रभाव पड़ सकता है। शीर्षासन के अभ्यासी मक्खन, मलाई व घी का प्रयोग अधिक करें।

शीर्षासन के महत्वपूर्ण लाभ
यह आसन सभी आसनों का शिरोमणि कहा गया है। विधिपूर्वक यह आसन प्रतिदिन नियमपूर्वक किया जाए तो शरीर के सभी रोग नष्ट हो जाते हैं। जैसे मन्दाग्नि, बद्ध कोष्ठता, प्रमेह, स्वप्न दोष, रक्त विकास, नेत्र विकार, जुकाम, सिरदर्द, बाल सफेद होना, बवासीर, बहुमूत्र आदि हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं। हृदय व फेफड़े बलवान होते जाते हैं। जिस की नाभि नीचे को टल जाती है, उसे भी यह आसन लाभ कराने वाला है। बुद्धि व जीवन शक्ति की वृद्धि होती है और दीर्घायु प्राप्त होती है।

प्रस्तुति

Advertisment

स्वर्गीय पंडित सुदर्शन कुमार नागर

सेवानिवृत्त तहसीलदार/ विशेष मजिस्ट्रेट, हरदोई

नोट:स्वर्गीय पंडित सुदर्शन कुमार नागर के पिता स्वर्गीय पंडित भीमसेन नागर हाफिजाबाद जिला गुजरावाला पाकिस्तान में प्रख्यात वैद्य थे।

यह भी पढ़ें – वैैष्णो देवी दरबार की तीन पिंडियों का रहस्य

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here