काली माता व मनसा देवी में पहले नवरात्रे पर 23 लाख का चढ़ावा

0
433
पंचकूला।  माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के पहले दिन माता के चरणों में 23 लाख 61 हजार 100 रुपए की नकद राशी चढाई हैै।
इसके अलावा काउंटर, धर्मशाला व मुण्डन आदि सहित कुल 23 लाख 79 हजार 887 रुपए का चढावा आया है। उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने शनिवार को बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में एक सोने का नग, 17 सिल्वर के नग तथा काली माता मंदिर में 4 सोने के नग व 44 सिलवर के नग चढाए है।
उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 18 लाख 54 हजार 572 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 25 हजार 315 रुपए की राषि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम में 19 हजार रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 18500 रुपए ओर काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 1200 रुप्ए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में भी 1200 रुपए की राषि एकत्र हुई हे। इस प्रकार 100 ग्राम में 20 हजार 200 व 200 ग्राम में 19700 रुपए की राषि एकत्र हुई हे।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here