कैंसर में भी लाभदायक है अंगूर, कैसे करें सेवन

0
1643
कैंसर में भी लाभदायक है अंगूर, कैसे करें सेवन

कैंसर का उपचार – कैंसर में पहले तीन दिन रोगी को उपवास करायें। फिर अंगूर सेवन कराना आरम्भ करें। कभी – कभी एनिमा लगायें।

एक दिन में दो किलो से अधिक अंगूर न खिलायें। कुछ दिन पश्चात् छाछ पीने को दी जा सकती है। अन्य कोई चीज खाने को न दें। इससे लाभ धीरे – धीर , कुछ महीनों में होता है। इसकी पुल्टिस घावों पर लगा सकते हैं। इस रोग की चिकित्सा में कभी – कभी अंगूर का रस लेने से पेट दर्द, मलद्वार पर जलन होती है। इससे डरना नहीं चाहिए।

Advertisment

The Grape Cure : Johanna Brandit .

कैंसर के रोगी पालन करें।

  1. रोगी को 6 माह तक चूल्हे पर पकाई खुराक नहीं दें।
  2. प्रथम दो महीने कैंसर के रोगी का आहार केवल अंगूर ही रखें।

3 . इसके बाद अंगूर के साथ अन्य फलों का सेवन किया जा सकता है। यह एक माह करें।

  1. इसके बाद वाले एक महीने में अंगूर व फलाहार के साथ अपक्व ( कच्चा ) भोजन किया जा सकता है। फलों में टमाटर, संतरा, मौसमी, काजू , बादाम ले सकते हैं।
  2. इसके बाद एक महीने तक कुछ पक्वाहार दिया जा सकता है।
  3. अंगूर कल्प की सम्पूर्ण अवधि में पूर्ण आराम करना चाहिए।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here